यमुना एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 161 पर सोमवार की रात 1:30 बजे खंदौली में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतक कैंटर चालक कुलदीप (निवासी सिकरौली, कन्नौज) के भाई अनुज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कार सवार दयालबाग, आगरा निवासी मनन सलूजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। हादसे में मनन सलूजा भी घायल हुए थे, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार में शराब की बोतल और गिलास मिले थे। शीशे पर विधायक का वीआईपी पास लगा हुआ था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की मनन सलूजा किसी विधायक का करीबी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कैंटर चालक मंगलवार देर रात फिरोजाबाद से कांच की बोतलें लेकर गाजियाबाद की एक फैक्टरी में उतारने जा रहे थे। उनके साथ सविता नगर, टूंडला, फिरोजाबाद निवासी क्लीनर सचिन भी था।
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: जिस कार ने ली चार लोगों की जान, उसमें मिली शराब की बोतल और गिलास…विधायक का VIP पास
