Tuesday, March 11, 2025

यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: जिस कार ने ली चार लोगों की जान, उसमें मिली शराब की बोतल और गिलास…विधायक का VIP पास

यह भी पढ़े

यमुना एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 161 पर सोमवार की रात 1:30 बजे खंदौली में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतक कैंटर चालक कुलदीप (निवासी सिकरौली, कन्नौज) के भाई अनुज कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कार सवार दयालबाग, आगरा निवासी मनन सलूजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। हादसे में मनन सलूजा भी घायल हुए थे, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कार में शराब की बोतल और गिलास मिले थे। शीशे पर विधायक का वीआईपी पास लगा हुआ था। जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है की मनन सलूजा किसी विधायक का करीबी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कैंटर चालक मंगलवार देर रात फिरोजाबाद से कांच की बोतलें लेकर गाजियाबाद की एक फैक्टरी में उतारने जा रहे थे। उनके साथ सविता नगर, टूंडला, फिरोजाबाद निवासी क्लीनर सचिन भी था।

यमुना एक्सप्रेस-वे के 161 किलोमीटर पर कुलदीप की गाड़ी आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। कुलदीप और सचिन केबिन में फंस गए थे। यह देख नोएडा की ओर जा रहे गांव इलाचीपुर, थाना डोनिका सिटी, गाजियाबाद के अनिल कुमार सिंह और उनके दोस्त जितेंद्र कुमार मदद करने लगे। पंजावत पटेल नगर, दिल्ली के संदीप कुमार भी अपनी कार रोककर मदद में आ गए। तीनों ने चालक कुलदीप और क्लीनर सचिन को बाहर निकाला।
अनिल कुमार, जितेंद्र, कुलदीप और सचिन कैंटर के पास खड़े थे। तभी आगरा की ओर से आती तेज रफ्तार कार ने चारों को चपेट में ले लिया। संदीप पेशाब करने किनारे चले गए, इससे वह बच गए। कार सवार मनल सलूजा भी घायल हुआ।
फिर रांग साइड दौड़ा ट्रक पुलिस ने पकड़ा
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसों का सफर बनता जा रहा है लगातार हो रहे हादसों के बाद भी एक्सप्रेस-वे पर चौकसी पर ढील बरती जा रही है। बुधवार को भी एक बड़ा हादसा होने से बचा। यहां एक ट्रक खंदौली इंटरचेंज से एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा और रांग साइड कुबेरपुर की तरफ चलने लगा। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी ने ट्रक चालक को रोकने का इशारा किया। पर, चालक नहीं रुका और ट्रक और तेज भगा दिया। 10 किलो मीटर तक ट्रक रांग साइड दौड़ता रहा। बाद में पेट्रोलियम गाड़ी पर मौजूद सिक्योरटी इंचार्ज राजेंद्र यादव ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीछा कर रहनकला टोल प्लाजा पर बैरियर लगाकर ट्रक को रोक लिया। पुलिस ने ट्रक को छलेसर चौकी पुलिस की सुपुर्दगी में कर दिया है।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे