औरैया। शहर ही नहीं जिले भर में नकली तंबाकू का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है। मंगलवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने हजारों रुपये कीमत की नकली झंडा छॉप तंबाकू पकड़ी। तंबाकू कारोबारी को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी। हालांकि, पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।झंडा छाप तंबाकू के मालिक पुखरायां निवासी हरीशंकर गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को मंगलवार को बताया था कि उनके ब्रांड की नकली तंबाकू शहर समेत जिले में बेची जा रही है। कारोबारी ने शहर निवासी अनूप गुप्ता के खिलाफ तहरीर देते हुए नकली तंबाकू बेचने का आरोप लगाया था।झंडा छाप तंबाकू के मालिक पुखरायां निवासी हरीशंकर गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को मंगलवार को बताया था कि उनके ब्रांड की नकली तंबाकू शहर समेत जिले में बेची जा रही है। कारोबारी ने शहर निवासी अनूप गुप्ता के खिलाफ तहरीर देते हुए नकली तंबाकू बेचने का आरोप लगाया था।कोतवाली प्रभारी ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि निझाई क्षेत्र में छापा मारने के दौरान एक वाहन से छह बोरी नकली झंडा छाप तंबाकू बरामद की गई। पुखरायां निवासी हरीशंकर गुप्ता कारोबारी की तहरीर पर अनूप गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। शहर में नकली तंबाकू पकड़े जाने का यह मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी लगभग दो साल पहले भी नकली तंबाकू पकड़ी गई थी।