Thursday, December 19, 2024

Auraiya News: बरात में भगदड़ के दौरान फौजी की पिस्टल चोरी, रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़े

औरैया। सहायल रोड स्थित कुंदन वाटिका में आयोजित शादी के कार्यक्रम के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान मची भगदड़ में किसी ने कार्यक्रम में मौजूद एक फौजी की पिस्टल चोरी कर ली। घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने रविवार को जांच के बाद रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की है।
दिबियापुर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में मैनपुरी, नगला देवी निवासी फौजी भूपेंद सिंह ने बताया कि बीती शाम सहायल रोड स्थित कुंदन वाटिका में ममेरे भाई की बरात में शामिल होने आए थे। तभी वहां पर कुछ लोग शराब के नशे में आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान मची भगदड़ में किसी ने उनकी कमर में लगी पिस्टल चुरा ली। इसे लेकर आसपास काफी तलाश किया, लेकिन पिस्टल नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नईम अहमद ने बताया कि फौजी की पिस्टल शादी में चुरा ली गई है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है । सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है ।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे