औरैया। आवास-विकास परिषद के बाशिंदों के सामने व्याप्त समस्याएं दूर होती नजर नहीं आ रही हैं। उस पर नगर पालिका की ओर से आवास-विकास परिषद से बिना एनओसी लिए ही नाला निर्माण शुरू करा दिया गया। जानकारी के अभाव में नाला निर्माण के दौरान अंडरग्राउंड बने सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त कर दिए गए। इससे अब इलाके में सीवर का पानी भर जाने से एक और समस्या खड़ी हो गई। वहीं, क्षतिग्रस्त टैंक के निर्माण को लेकर दोनों विभागों में ऊहापोह की स्थिति है।नगर पालिका परिषद की ओर से आवास-विकास परिषद में 20 लाख रुपये के बजट से नाला निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण को लेकर पालिका प्रशासन की ओर से आवास-विकास परिषद से न ताे बात की गई न ही एनओसी ली गई। पालिका प्रशासन को आवास-विकास परिषद में अंडरग्राउंड पड़ी सीवरेज टैंक व पाइप लाइन का अंदाजा न होने से इन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।निर्माण के दौरान चार से पांच अंडरग्राउंड बने सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। ऐसे में अब उन्हीं को ही इसका निर्माण कराना होगा तो वहीं नगर पालिका परिषद इससे किनारा करने में लगा हुआ है।बोले वाशिंदे—
फोटो17एयूआरपी 06-विजय कुमार
नगर पालिका परिषद की ओर से नाला निर्माण कराए जाने के दौरान घर के बाहर बना सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इससे सीवेज का पानी खोदी गई जगह में भर रहा है। इससे वहां भरा पानी घर की नींव में जा रहा है। घर की मजबूती भी खतरे में आती दिख रही है।
फोटो17एयूआरपी 07- सचिन
आवास विकास परिषद के सेक्टर चार में रहने वाले सचिन ने बताया कि नाला खुदाई से काफी समस्या बढ़ गई है। पहले से ही सीवरेज चोक की समस्या थी। अब पालिका की ओर से कराए जा रहे निर्माण में मानकों की अनदेखी से एक और समस्या खड़ी हो रही है।
बाेले जिम्मेदार—
नगर पालिका परिषद आवास-विकास के लोगों की समस्या दूर कराने पर काम कर रही है। एनओसी लेने के लिए पत्राचार पहले ही किया जा चुका है। नाला निर्माण से जो भी वहां समस्या होगी, उसे दूर कराया जाएगा।
– अनूप गुप्ता, चेयरमैन नगर पालिका परिषद, औरैया।
पालिका परिषद की ओर से आवास-विकास परिषद में नाला निर्माण कराया जा रहा है। काम शुरू कराने को लेकर अभी विभाग से एनओसी नहीं ली गई है। अगर उनकी ओर से एनओसी के लिए कोई पत्राचार किया गया है तो इसको दिखवा लेता हूं।
– अभिषेक राज, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, औरैया।