Thursday, December 19, 2024

ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार इकलौते बेटे की मौत

यह भी पढ़े

औरैया। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता की इकलौता बेटा था। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।सहायल थाना क्षेत्र के गांव वनपुर्वा निवासी पुष्पेंद्र का पुत्र जयकरन बुधवार को साइकिल से बहन चांदनी को पीछे बैठाकर कस्बा सहायल से गांव आ रहा था। गांव के पास वनपुर्वा की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दी। भाई बहन सड़क पर गिर पड़े। ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आने से जयकरन गंभीर रूप से घायल हो गया।लोगों ने सूचना परिजनों को देकर घायल को एंबुलेंस से दिबियापुर सीएचसी भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जयकरन दो बहनों के बीच अकेला भाई था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया। थाना अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराया गया है। चालक मौके से भाग निकला है। इधर देर शाम घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे