Thursday, December 19, 2024

Auraiya News: नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पद पर आसीन हुए डॉ. सुरेंद्र बाबू

यह भी पढ़े

औरैया। अजीतमल के गांव छत्तरपुर निवासी डॉ. सुरेन्द्र बाबू को नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर आसीन किया गया है। जिले के लिए यह गौरवान्वित करने वाली बात है।बता दें कि डॉ. सुरेंद्र बाबू ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गांव छत्तरपुर में पूरी की थी। इंटरमीडिएट अजीतमल से किया था। इसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी (एग्री और एएच) की डिग्री हासिल की। उन्होंने आईएआरआई से एमएससी और पीएचडी (बागवानी) की उपाधि भी प्राप्त की। डॉ. सुरेंद्र बाबू के पास नाबार्ड में कृषि और ग्रामीण विकास में विभिन्न पदों पर कार्य करने का 33 साल का अनुभव है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, एमपी, छत्तीसगढ़, यूपी (झांसी में जिला विकास प्रबंधक के पद पर), नाबार्ड मुख्यालय मुंबई में विभिन्न पदों पर उत्तरदायित्व का निर्वहन किया।वर्तमान में वह लखनऊ में कार्यरत थे। हाल ही में उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक बनने के बाद पहली बार जनपद और अपने पैतृक गांव का भ्रमण किया। इस दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अरुण कुमार ने उनके घर पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अछल्दा रेलवे स्टेशन पर एक ओवरब्रिज का आग्रह किया। इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने जिला विकास प्रबंधक अरुण कुमार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे