Saturday, March 15, 2025

Auraiya News: गणतंत्र दिवस पर स्टेडियम में होगी क्रॉस कंट्री दौड़

यह भी पढ़े

औरैया। खेल निदेशालय लखनऊ व जिला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी के उपलक्ष्य में बालक-बालिका वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ होगी। प्रतियोगिता का हरंचदापुर की पुलिया से सुबह 8:30 बजे शुभारंभ होगा।जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए सुबह आठ बजे हरचंदापुर में पंजीकरण किए जाएंगे। जिला क्रीड़ाधिकारी संजीव कुमार वर्मा ने जिले के खिलाड़ियों से क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की है।उन्होंने बताया कि बालक वर्ग में पांच किमी व बालिका वर्ग में तीन किमी की क्रॉस कंट्री दौड़ कराई जानी है। 26 जनवरी को सुबह 8:30 बजे से शुरू होने वाली प्रतियोगिता हरचंदापुर की पुलिया से शुरू होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बढि़न बिधूना पर पहुंचकर समाप्त होगी।

प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खेलो इंडिया एथलेटिक्स प्रशिक्षक से उनके मोबाइल नंबर 7618837028, 8394893705 पर संपर्क करने की अपील की है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे