औरैया। डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को मानस सभागार में नंदनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत ई-लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन किया। ई-लॉटरी के जरिए 28 लाभार्थी चयनित हुए। ये सभी स्वदेशी नस्ल की गायों की डेरी चलाएंगे।लाभार्थियों द्वारा क्रय की जाने वाली गायों का पूरा विवरण (बिल, वाहन खर्च) आदि अनुदान के लिए प्रपत्र जमा करेंगे। एक सप्ताह में अनुदान राशि दी जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि नन्दबाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी गो संवर्धन योजना में 51 आवेदन आए थे।जिनका ई लॉटरी के माध्यम से 12 महिला व 12 पुरुष लाभार्थियों का चयन किया गया। इसके अलावा मिनी नन्दनी कृषक समृद्धि योजना के आवेदन सात आवेदन आए थे। इसमें ई-लाटरी के माध्यम से पात्र चार लाभार्थियों का चयन किया गया।योजना के तहत स्वदेशी नस्ल की दुधारू गायों में साहीवाल, गिर व थारपारकर उन्नत नस्ल की 10 गायों की इकाई स्थापित की जाएगी। परियोजना की प्रति इकाई कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख है।कैटल शेड व आधारभूत संरचना का निर्माण मानकीकृत डिजाइन के अनुरूप किया जाएगा। इसी तरह से मुख्यमंत्री गौ संवर्धन योजना में एक पशुपालक अधिकतम दो गायों की एक पशुपालन इकाई स्थापित करने के पात्र होंगे। जिसकी लागत 2 लाख में 40 प्रतिशत अनुदान है।
Auraiya News: ई-लॉटरी से 28 लाभार्थी चयनित
