मेष मासिक टैरो राशिफल
मेष राशि के टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि फरवरी माह आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन लाएगा। नवीन विचार और कौशल आपके दिमाग में घूमेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने आपको लक्ष्यों के करीब पाएंगे और आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति मजबूत हो जाएगी। कुछ मामलों में कठोर निर्णय लेने की आवश्यकता हो सकती है। परिवार के किसी सदस्य से परेशानी हो सकती है। लेकिन, आप कूटनीतिक रूप से कठिनाइयों को सुलझाने में बहुत माहिर हैं।
वृषभ मासिक टैरो राशिफल
वृषभ राशि वालों की फरवरी माह में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विदेश कंपनियों या विदेश में काम करने वालों को आय प्राप्त होने की संभावना बन रही है। राजनीतिक माहौल मे आपका रुतबा बढ़ सकता है, विरोधी आपके सामने चारों खाने चित्त होंगे। पुरानी चले आ रहे रोगों से निजात मिलने का योग बन हैं। इस माह परिवार से प्रेम मिलेगा और पारिवारिक सदस्यों के साथ भविष्य के कार्यों और निर्णयों की योजना बना सकते हैं। शुभ रंग लाल भाग्य का साथ देगा, कार्य की अनुकूलता के लिए रोज सुबह पक्षियों को दाना डालें।
मिथुन मासिक टैरो राशिफल
फरवरी माह में मिथुन राशि वाले लाभ प्राप्ति के लिए कारोबार में नई शुरुआत करनी पड़ सकती है। आपके कार्ड्स बताते हैं कि यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा। निवेश के लिए समय अच्छा है लेकिन आपकी ऊर्जा अन्य दिशाओं में लगी है। इस अवधि में सेहत का ध्यान रखें, तय कार्यक्रम के अनुसार ही कार्य करें। किसी गलतफहमी की वजह से पारिवारिक कष्ट परेशान कर सकते हैं, कार्यक्षेत्र में समय प्रतिकूल हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हर परिस्थिति में, अति-आत्मविश्वास होने से बचें।
कर्क मासिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स से जानकारी मिल रही है कि कर्क राशि वाले इस माह किसी को भी उधार देने से बचें अन्यथा उसे वापस पाने में आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। किसी भी चीज की तरह पैसा खर्च करने से पहले, अपने वित्त का मूल्यांकन करें और जांचें कि आप सही चीजों पर खर्च कर रहे हैं या नहीं। फिजूलखर्ची में नियंत्रण करने में सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में सफलता मिलेगी। सकारात्मक विचार बनाए रखने से छोटी-मोटी समस्याएं दूर हो जाएंगी। शनिदेव की पूजा अर्चना शांति प्रदान करेगी।
सिंह मासिक टैरो राशिफल
सिंह राशि वाले फरवरी माह में नए ज्ञान, कार्य कौशल को सीख सकते हैं या उसकी शुरुआत कर सकते हैं। प्रॉपर्टी में खरीद-बेच की स्थिति बन सकती है। लव लाइफ के मामले में यह महीना अच्छा समय साबित हो सकता है। विद्यार्थी वर्ग और नौकरी खोजने वालों के लिए यह माह काफी बेहतरीन रहने वाला है। अपनी लव लाइफ के बारे में बहुत सावधान रहें और आवेग पूर्वक निर्णय न लें। अपने अहंकार को मारें और अपने तर्कशील स्वभाव को जलाएं। साथ ही अपने निजी जीवन में पारदर्शिता लाने की कोशिश करें।
कन्या मासिक टैरो राशिफल
कन्या राशि वालों के टैरो कार्ड्स की स्थिति फरवरी माह में बहुत अनुकूल नहीं हैं। जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं, परिवार के किसी सदस्य की वजह से रिश्तों में दरार आ सकती है। बिखर चुकी चीजों को पुनः संगठित करने में ऊर्जा लगाएं। बेवजह किसी भी विवाद में आप इस महीने ना उलझें। जो लोग आपसे जलते हैं, उनकी तरफ तो ध्यान बिलकुल भी ना दें। फरवरी माह में कार्यक्षेत्र में कुछ बाधाएं आ सकती हैं लेकिन आपकी बोलने की कला से आप उसे सुलझाने में सफल होंगे।
तुला मासिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि तुला राशि वालों के इस माह भूमि व संपत्ति से जुड़े कार्य पूरे होंगे, साथ ही आपका नया मकान भी बनवा सकते हैं। कारोबार में गति सामान्य रहेगी। किस्मत का सितारा बुलंद है, नया वाहन खरीद सकते हैं। दुनिया आपके काम की तारीफ करेगी। फरवरी माह में तुला राशि वालों के मान-सम्मान में इजाफा होगा। आपको काम में लंबी दूरी भी तय करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्छी खबर यह होगी कि आपकी सभी यात्राएं आपके लिए लाभदायक साबित होंगी।
वृश्चिक मासिक टैरो राशिफल
वृश्चिक राशि वालों के लिए फरवरी माह में प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है। किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। विद्यार्थी मन लगाकर विद्या अर्जन करेंगे। विवाह योग्य युवक और युवतियों का मनोरथ पूर्ण होगा। वृश्चिक राशि वालों को फरवरी माह में संतान की वजह से परेशानी हो सकती है। व्यापार में निवेश का दूरगामी परिणाम मिलेंगे। इस माह क्रोध आपका सबसे बड़ा दुश्मन है इसलिए अच्छा होगा कि क्रोध को खुद से दूर ही कर दें।
धनु मासिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि धनु राशि वालों के लिए फरवरी माह में आय के नए-नए स्रोत खुलेंगे, आप अपने कार्यों के प्रति गंभीर बने रहें क्योकि आप जब भी गंभीर रहते हैं तो आपका ही फायदा होता है। संतान पक्ष और विद्यार्थियों के लिए समय प्रतिकूल रहेगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इस माह संभलकर रहने की आवश्यकता है, खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। बेकार के कानूनी पचड़ों में फंसने से बचें। कागजी कार्यवाही करते समय कागजों को ध्यान से पढ़ें।
मकर मासिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि मकर राशि वालों को फरवरी माह में संभलकर रहने की जरूरत है। शत्रु आपका अहित करने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ किसी बात पर कलह हो सकती है। फरवरी माह में शत्रुओ के गुप्त षड्यंत्र से सावधान रहने की आवश्यकता है, सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। इस माह में कुछ पुराने दोस्त आपको मिलेंगे और वह आपकी हर तरह से मदद करेंगे।
कुंभ मासिक टैरो राशिफल
टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि कुंभ राशि वालों के लिए फरवरी का महीना खुशियों वाला रहेगा। इस समय आपके अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होंगे और जो लोग रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो उनको भी नौकरी मिलने के योग बन रहे हैं। परिवार में शांति बनी रहेगी और इसी वजह से आप कार्यों के प्रति एकाग्र रहेंगे। कार्यक्षेत्र तरक्की भी मिलेगी और आमदनी में इजाफा भी होगा। जीवनसाथी के साथ यात्रा का भी योग बन रहा है।
मीन मासिक टैरो राशिफल
मीन राशि वाले इस माह कोई भी काम करने से पहले अच्छी तरह से सोच लें, सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। लोगों पर भरोसा करने से बचें, भले ही वे आपके कितने भी करीब हों और उनका व्यवहार कितना भी अच्छा हो। फरवरी माह में मीन राशि वाले खानपान की आदतों पर काबू रखें। याद रखें मित्रों के बिना कामयाबी मिल पाना आसान नहीं है, इसलिए उनसे अच्छे संबंध बनाए रखें। आपका टैरो कार्ड्स बता रहे हैं कि आप इस महीने अपने खर्चों को नियंत्रण में रखें। साथ ही जो भी काम करें, वह प्लानिंग के साथ ही करें।