UP Desk: उत्तर प्रदेश में अयोध्या ज़िले में आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन गई है। वही इस सीट पर कल यानि 5 फरवरी को उपचुनाव होना है। इससे ठीक पहले सपा समाजवादी पार्टी (सपा) ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि उनके नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रेड कार्ड दिया जा रहा है। वहीं पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश करार देते हुए चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की है।
रेड कार्ड की कुछ तस्वीरें सपा ने की पोस्ट
बता दें कि सपा ने अपनी पोस्ट में कुछ रेड कार्ड की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मिल्कीपुर में विभिन्न बूथों को चिन्हित कर प्रशासन द्वारा समाजवादी के नेताओं एवं समर्थकों को अकारण रेड कार्ड दिया जा रहा है। भाजपा का कार्यकर्ता बनकर कार्य कर रही पुलिस। इसके शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं, कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग।” सपा का कहना है कि यह कार्रवाई उनके मतदाताओं को डराने और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए की जा रही है।
जानिए, क्या होता है रेड कार्ड?
गौरतलब है कि चुनावी प्रक्रिया में रेड कार्ड आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है, जिनके खिलाफ कानून-व्यवस्था भंग करने का संदेह होता है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। सपा का आरोप है कि यह कार्ड उनके कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से जारी किए जा रहे हैं, ताकि वे मतदान प्रक्रिया से दूर रहें।
ज्ञात हो कि पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से सांसदी जीत गए थे। इस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी। अब यहाँ उपचुनाव हो रहे हैं। दिल्ली के साथ ही यहाँ भी पाँच फ़रवरी को मतदान है।