Monday, February 3, 2025

शादी की खुशियों में मातम में बदली, बहन की डोली के दिन भाई की उठी अर्थी, गम में डूबा परिवार

यह भी पढ़े

महोबा : जिले में शादी में शहनाई के दौरान अचानक भाई की मौत की खबर सुनकर लोग हैरान हो गए है । एक ओर बहन की विदाई की रस्में पूरी हो रही थी कि कुछ ही पलों में भाई के मौत की खबर से परिवार सहम उठा है । हालात यह है कि एक ओर बहन की डोली सजा कर विदा हो रही है तो वही दूसरी ओर भाई की अर्थी उठाने की तैयारियां शुरू हो गई है। हैरान ,परेशान और आम जनमानस को विचलित करने वाली यह दर्दनाक तस्वीरे महोबा से सामने आई है।  दुल्हन बनी बहन की विदाई के बाद भाई की अर्थी की घटना ने समूचे समाज को झकझोर कर रख दिया है।

PunjabKesari

दरअसल, मामला कुलपहाड़ कोतवाली कस्बे के गौंदी चौराहे का है, जहां रहने वाले दिनेश अहिरवार की बेटी पूनम की शादी बीती रात बड़े धूमधाम से चल रही थी। घर में बारात के स्वागत की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन इसी बीच एक हृदय विदारक घटना ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया। दुल्हन का 22 वर्षीय भाई पंकज बारातियों को नाश्ता देने के लिए बारात घर जा रहा था, तभी एक बेकाबू ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही पंकज की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे शादी का माहौल मातम में बदल गया।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन पुलिस और परिजनों की समझाने के बाद शादी की रस्में पूरी कराई गईं। यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था। एक ओर जहां बहन की डोली सजी थी, तो दूसरी ओर भाई की अर्थी उठाने की तैयारी हो रही थी। इस हृदय विदारक घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि शादी की खुशियों के बीच ऐसे गमगीन पल कभी नहीं देखे थे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे