Tuesday, March 11, 2025

पुलिस हिरासत में कारोबारी की मौत पर DCP का बड़ा एक्शन, तीन दरोगा निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

यह भी पढ़े

आगरा : आगरा जिले में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में तीन पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है तथा संबंधित थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। आगरा पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के मामले में डौकी थाने से संबद्ध कबीस चौकी में केदार (58) नामक को पूछताछ के लिए लाया गया था और इस दौरान पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई।

बयान के अनुसार केदार के बेटे देवेंद्र ने आरोप लगाया कि जब उनके पिता से चौकी में पूछताछ की जा रही थी तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और चौकी में ही उनकी मौत हो गई। बयान के अनुसार पुलिस उपायुक्त अतुल शर्मा ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कबीस चौकी के प्रभारी सिद्धार्थ चौधरी और डौकी थाने में तैनात उप निरीक्षक शिव मंगल और राम सेवक को निलंबित कर दिया है तथा डौकी थाने के प्रभारी तरुण धीमान को हटा कर लाइन हाजिर कर दिया है। इसमें कहा गया कि मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे