Tuesday, March 11, 2025

भारत का निर्यात इस साल 800 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकार्ड स्तर तक पहुंच सकता है: गोयल

यह भी पढ़े

नई दिल्लीः वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि भारत का निर्यात उल्लेखनीय गति से बढ़ रहा है और वित्त वर्ष 2024-25 में यह रिकॉर्ड 800 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में गोयल ने कहा, ‘‘निर्यात बढ़ रहा है और पिछले चार साल में इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस वर्ष भी इसमें वृद्धि होगी। हम भारत के इतिहास में पहली बार 800 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के निर्यात के साथ वर्ष का समापन करेंगे।”

उन्होंने कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला से कहा कि यह “पूरी तरह से सही नहीं है” कि भारत का निर्यात घट रहा है। गोयल ने उनसे कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बारे में चिंता न करें क्योंकि यह कई महीनों से लगातार 600 अरब अमेरिकी डॉलर से ऊपर बना हुआ है। वाणिज्य मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि घरेलू कमी और उच्च मांग के कारण कुछ आयात- पेट्रोलियम उत्पाद, कोकिंग कोल, दालें और खाद्य तेल – “अपरिहार्य” हैं।

उन्होंने कहा कि आयात में वृद्धि, जो अर्थव्यवस्था के लिए एक अच्छा संकेत है, घरेलू खपत में वृद्धि के कारण है। उन्होंने कहा, “…उत्पादन इकाइयों को स्थापित करने में कुछ साल लगेंगे। उस अवधि के दौरान, जाहिर है, आयात बढ़ जाएगा। जब किसी विशेष क्षेत्र में आयात बढ़ता है, तो उद्योग उस क्षेत्र की ओर आकर्षित होते हैं।” उन्होंने बताया कि इससे रोजगार में वृद्धि होगी और अधिक निवेश होगा।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे