दिबियापुर (औरैया)। कस्बे के सहायल रोड पर मोपेड सवार दो युवकों को पिकअप ने शनिवार तड़के टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाया।पिता की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मैनपुरी निवासी आशीष (22) पुत्र रामलखन शनिवार की सुबह मौसी की शादी समारोह में शामिल होने अबावर गांव आया था। अपने साथी विशाल के साथ वह मोपेड से दिबियापुर बाजार जा रहा था।सहायल रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी। हादसे में आशीष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथी विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
उधर, टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के पिता रामलखन ने बताया कि आशीष अपनी मौसी की शादी में आया था।
पिकअप की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दिबियापुर थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जल्द ही पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।