UN में भारत ने पाकिस्तान की जमकर लगाई क्लास, कहा- कश्मीर पर उपदेश देने के लायक नहीं हो
भारत ने बुधवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में पाकिस्तान पर जमकर पलटवार किया। पकिस्तान ने भारत पर जम्मू और कश्मीर में लोकतंत्र को दबाने और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए थे।भारत ने कहा कि यह बिना आधार के दुर्भावनापूर्ण आरोप हैं। भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान खुद मानवाधिकारों के उल्लंघन से ग्रस्त है और दूसरों को उपदेश देने के लायक नहीं है। उसका भाषण पाखंड से भरा हुआ है।