Tuesday, March 11, 2025

Mathura News: तिरुक्कुरल एक्सप्रेस पर किया पथराव, यात्री का सिर फटा

यह भी पढ़े

मथुरा। तिरुक्कुरल एक्सप्रेस (12641) पर रविवार शाम साढ़े चार बजे के करीब बाद स्टेशन और जंक्शन के बीच पथराव किया गया। पत्थर लगने से एक यात्री का सिर फट गया। घायल यात्री के भाई ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका। इस कारण ट्रेन 11 मिनट तक आउटर पर खड़ी रही, जबकि ट्रेन का जंक्शन स्टेशन पर ठहराव नहीं है।ट्रेन पर पथराव और घायल यात्री का फोटो एक यात्री पुष्पेंद्र उपाध्याय ने एक्स पर रेलवे अधिकारियों को भेजा। इसके बाद रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई। पथराव होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना प्रभारी अवधेश गोस्वामी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के गार्ड ने यात्री को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम नरहौली के निकट रेलवे ट्रैक के सहारे बच्चे खेल रहे थे। ट्रेन के निकलने पर बच्चों ने उस पर पत्थर फेंका, जिससे एक यात्री के जा लगा। जंक्शन पर ट्रेन का ठहराव नहीं है। पत्थर फेंकने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

आरपीएफ दिल्ली ने यात्री को कराया भर्ती
तिरुक्कुरल एक्सप्रेस कन्याकुमारी से चलकर निजामुद्दीन तक 2900 किलोमीटर का सफर तय करती है। ट्रेन में पत्थरबाजी के दौरान यात्री के घायल की जानकारी मिलते ही आरपीएफ दिल्ली के अधिकारियों ने आगरा रेलवे मंडल के अधिकारियों से जानकारी लेकर ट्रेन निजामुद्दीन पहुंची तो उन्होंने यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे