Wednesday, March 12, 2025

Politics: ‘विपक्ष की स्थिति हम आपके हैं कौन वाली न कि…’; फडणवीस ने शिंदे के साथ मतभेदों से भी किया इन्कार

यह भी पढ़े

आज से शुरू होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) पर करारा कटाक्ष किया है। इस दौरान उन्होंने उनके और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ‘शीत युद्ध’ की अटकलों को भी खारिज किया। उन्होंने शिवसेना नेता संजय राउत पर तंज कसते हुए कहा कि वह महान पटकथा लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के साथ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। इसलिए इस तरह की बातों को हवा देते रहते हैं।

विपक्ष पर कसा तंज
अपने उपमुख्यमंत्रियों शिंदे और अजीत पवार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष की स्थिति ‘हम आपके हैं कौन?’ वाली है, न कि ‘हम साथ साथ हैं’  वाली। उनके पास धाराप्रवाह बातचीत का अवसर था, लेकिन वे ‘छहपन’ (सत्र से पहले होने वाली बैठक) में शामिल नहीं हुए। उन्होंने हमें जो पत्र दिया वह केवल अखबार के लेखों पर आधारित है। हम विपक्ष को सदन में बोलने के लिए लंबा समय देंगे।

इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार के तहत रुकी हुई परियोजनाओं के बारे में चल रही अटकलों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ काम कर रहे हैं, और ये चर्चाएं कि सीएम ने कुछ काम रोक दिए हैं ये पूरी तरह से गलत हैं। ये सभी अफवाहें हैं।

फडणवीस ने शिंदे के साथ मतभेदों से किया इन्कार
फडणवीस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के चार सप्ताह के बजट सत्र से पहले उपमुख्यमंत्रियों शिंदे और अजीत पवार के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा, कोई लड़ाई नहीं है। जो लोग हम दोनों को जानते हैं, उन्हें याद होगा कि जब हम साथ होते हैं तो हम क्या करते हैं। उन्होंने शिंदे की बगावत से पहले हुई अपनी बैठकों की ओर इशारा किया। जिनके परिणामस्वरूप अविभाजित शिवसेना दो फाड़ हो गई और 2022 में महाविकास आघाड़ी सरकार हट गई। फडणवीस ने कहा कि सत्तारूढ़ महायुति के सभी सहयोगी भाजपा, शिवसेना और एनसीपी एकजुट होकर काम कर रहे हैं। वहीं शिंदे ने कहा, सब कुछ ठंडा-ठंडा,कूल-कूल है। सब ठीक है।

इस दौरान डिप्टी सीएम अजीत पवार ने यह भी आश्वासन दिया कि सत्र पूर्व होने वाली बैठक में भले ही विपक्ष अनुपस्थिति रहा हो, बावजूद इसके सदन सुचारू रूप से चलेगा।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे