बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टाइगर अपनी टीम के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं।
टीम के साथ सेलिब्रेशन
टाइगर के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में टाइगर अपनी टीम के साथ मस्ती करते और केक काटते दिखाई दे रहे हैं। अमित ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे भाई’। इस वीडियो में टाइगर केक खाने के बाद अपनी टीम के साथ हंसी-मजाक भी करते दिख रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ का करियर
टाइगर श्रॉफ बेहतरीन एक्शन और डांसिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ कृति सेनन थीं। पहली ही फिल्म में उनके एक्शन और डांस की खूब तारीफ हुई, हालांकि लुक्स को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया।
]अनन्या पांडे से अपने ‘बेबी जान’ के पहले बर्थडे पर काटा केक, बोलीं- ‘मुझे दुनिया की सबसे खुश…
इसके बाद उन्होंने ‘बागी’, ‘बागी 2’, ‘बागी 3’, ‘वॉर’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘गणपत’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों में काम किया।
टाइगर की अपकमिंग फिल्में
टाइगर जल्द ही ‘बागी 4’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भी होंगी। इस फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसे 5 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा।
इसके अलावा टाइगर ‘हाउसफुल 5’ में भी नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार भी होंगे।
फैंस की बढ़ती एक्साइटमेंट
टाइगर श्रॉफ की एक्शन और डांसिंग के लाखों फैंस दीवाने हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।