औरैया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ककोर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकार बताए। साथ ही उन्हें सम्मानित किया गया।इस मौके पर महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री व जिले की जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। वह अपने कौशल का लोहा मनवा रही हैं।इस मौके पर कार्यक्रम में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए आगे बढ़ाने का काम महिलाएं ही करतीं है। नारी का समाज में अनूठा स्थान है। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार प्रयासरत है।
दो गर्भवती माताओं की गोद भी भराई की। वहीं दो शिशुओं को अन्नप्राशन भी कराया। इस मौके पर डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजित आर शंकर, एडीएम महेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, एसडीएम सदर राकेश कुमार, महिला ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।