Friday, March 14, 2025

शराब पीने के बाद मौत आई या दोस्तों ने कर दी हत्या? मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

यह भी पढ़े

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिकलोढ़ी गांव में गुरुवार रात अपने साथियों के साथ शराब पी रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।

दोस्तों के साथ शराब पी रहे युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत!
मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि गुरुवार रात चुनबाद सिंह (40) का शव बिजली के खंभे के नजदीक मिला और उसके सिर पर चोट का निशान था। उन्होंने बताया कि चुनबाद ने गांव में अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी, ऐसे में अंदेशा है कि संभवत: नशे में खंभे से टकराकर वह गिर गया होगा, जिससे चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।

मौत या हत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस
एएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। वहीं, गांव के पूर्व प्रधान एवं चुनबाद के परिजन हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने दावा किया कि मृतक के गले पर फंदे के भी निशान मिले हैं।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे