Tuesday, April 1, 2025

Killer Bride: आसमां में जैसे बादल हो रहे हैं…होटल में प्रगति ने आखिरी बार बनाई थी रील, जांच में ये आया सामने

यह भी पढ़े

Auraiya News: मृतक के भाई अक्षय यादव ने बताया कि भाई पर हमला होने की सूचना के बाद परिजन और पुलिस उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। यहां कुछ देर बाद ही प्रगति भी आ गई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से जब बाई को ग्वालियर ले गए, तो वह वहां भी साथ गई थी।

मैनपुरी के भोगांव निवासी दिलीप की हत्या की साजिश 17 मार्च को औरैया के हाईवे किनारे जिस होटल में रची गई। वहां पर प्रगति ने अंतिम बार एक रील भी बनाई। पुलिस ने जब अनुराग का मोबाइल खंगाला, तो ये तो रील मिली। इसके अलावा कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले। मिली रील में प्रगति आसमां में जैसे बादल हो रहे हैं…हम धीरे-धीरे पागल हो रहे हैं…गाने पर चेहरे व हाथों के जरिए प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है। जांच में सामने आया है कि बुलावे पर अनुराग होटल देरी से पहुंचा था। इससे पहले प्रगति होटल पहुंच गई थी। उसने कमरे में रील बनाकर अनुराग को भेजी थी।
मैनपुरी में रची गई थी हत्या की साजिश
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड जैसी औरैया में हुई वारदात की पटकथा मैनपुरी में लिखी गई थी। दिलीप कुमार यादव मूलरूप से भोगांव के नगला दीपा का रहने वाला था। 5 मार्च को शादी के बाद दुल्हन प्रगति को वह परिजनों सहित विदा कराकर नगला दीपा ही लाया था। यहीं मुंह दिखाई की रस्म हुई थी। इसके बाद 10 मार्च की शाम प्रगति को उसके भाई रस्म के तहत मायके ले गए थे।

Auraiya Killer Bride As Pragati had made the last reel in the hotel this came to light during investigation
औरैया की कातिल दुल्हन प्रगति
प्रगति 10 मार्च तक रही थी गांव में
12 मार्च को प्रगति दिबियापुर, औरैया स्थित दिलीप के ऑफिस में उससे मिलने आई थी। दो घंटे तक दोनों एक साथ रहे थे। बीती 19 मार्च को भोगांव थाना क्षेत्र के नगला दीपा के निवासी कारोबारी दिलीप कुमार यादव (24) पर कन्नौज के उमर्दा में शूटरों ने हमला किया था। शूटरों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी थी।
Auraiya Killer Bride As Pragati had made the last reel in the hotel this came to light during investigation
औरैया की कातिल दुल्हन प्रगति
दो लाख रुपये में तय हुआ था मामला
21 मार्च को इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई। औरैया पुलिस ने खुलासा किया है कि दिलीप की हत्या उसकी ही पत्नी प्रगति ने ही कराई थी। उसने अपने प्रेमी फफूंद निवासी अनुराग यादव और अछल्दा निवासी शूटर रामजी नागर के जरिये करा दी। दो लाख रुपये में मामला तय हुआ था। प्रगति ने मुंह दिखाई में मिले एक लाख रुपये बतौर एडवांस हत्या के लिए दिए।
Auraiya Killer Bride As Pragati had made the last reel in the hotel this came to light during investigation
औरैया की कातिल दुल्हन प्रगति
दिलीप की जिद के आगे झुका परिवार
मृतक दिलीप के भाई अक्षय यादव ने बताया कि वह चार भाई और एक बहन हैं। सबसे बड़े भाई संदीप यादव हैं, उनकी शादी पारुल के साथ 2019 में हुई थी। भाभी पारुल की छोटी बहन प्रगति और दिलीप के बीच तीन साल पहले बातचीत शुरू हुई थी। पिछले एक साल से दिलीप परिजनों से जिद कर रहा था कि उसकी शादी प्रगति के साथ ही कराई जाए। परिजन भी दिलीप की जिद के आगे झुक गए। दिलीप ने शादी में प्रगति के लिए आठ लाख से साड़ी और गहनों की खरीदारी की थी।
Auraiya Killer Bride As Pragati had made the last reel in the hotel this came to light during investigation
छोटी बहन प्रगति की करतूत पर बड़ी बहन पारूल गुमसुम
प्रगति ने अपने पति की हत्या करवा दी। इसे लेकर उसकी बड़ी बहन पारूल गुमसुम हो गई है। उसकी इस करतूत से सुमेर सिंह यादव के हंसते-खेलते परिवार में मातम पसरा दिया। बड़ी बहन की आंखों में दुख का सैलाब इस कदर उमड़ रहा था, मानो वह कह रही हो कि छोटी ने करतूत की है, उसकी सजा उसे कानून देगा। मेरे दामन में उसका कलंक न लगाए जाए।
Auraiya Killer Bride As Pragati had made the last reel in the hotel this came to light during investigation
गोली लगने की सूचना पर आई थी सैफई, ग्वालियर तक रही साथ
मृतक के भाई अक्षय यादव ने बताया कि भाई पर हमला होने की सूचना के बाद परिजन और पुलिस उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर आए थे। यहां कुछ देर बाद ही प्रगति भी आ गई थी। सैफई मेडिकल कॉलेज से जब बाई को ग्वालियर ले गए, तो वह वहां भी साथ गई थी। इसके बाद परिजनों ने उसे वापस भेज दिया था। नहीं पता था कि वह इस कदर शातिर है कि साथ रहने का नाटक करते अपनी करतूत को छिपाने का खेल खेल रही है।
Auraiya Killer Bride As Pragati had made the last reel in the hotel this came to light during investigation
हत्यारोपियों को फांसी दी जाए: सुमेर सिंह
दिलीप के पिता सुमेर सिंह, मां सुमन देवी ने कहा कि जिस प्रकार उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कराई गई है, उसी प्रकार हत्यारोपियों को भी पुलिस एनकाउंटर में गोली मार दी। पिता सुमेर सिंह ने कहा कि वह अदालत में मुकदमा आखिरी दम तक लड़ेंगे। आरोपियों को फांसी की सजा दिलाकर ही अपने बेटे की हत्या का बदला लेंगे।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे