किशनी-बिधूना मार्ग पर दोबा मोड़ के पास बेकाबू होकर एक बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में पीछे से आ रहे रोड रोलर ने बाइक सवार मां को कुचल दिया। इससे महिला मीरा देवी की मौत हो गई। महिला अपने बड़े बेटे की शादी के कार्ड बांटने छोटे बेटे के साथ बाइक से जा रही थी। दोबामाफी निवासी बलराम प्रजापति का परिवार अहमदाबाद में रहता है। उनके बड़े बेटे अजीत की शादी छह मई को अहमदाबाद में ही होनी है। इसके चलते बलराम की पत्नी मीरा देवी (50) अपने छोटे बेटे आशीष के साथ दोबामाफी व रिश्तेदारी में कार्ड बांटने आईं थीं। सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब वह बेटे के साथ बाइक से कार्ड बांटने के लिए रिश्तेदार के यहां एरवाकटरा जा रहीं थीं। दोबा मोड़ के पास निर्माणाधीन सड़क पर बाइक फिसल जाने से दोनों सड़क पर गिर गए। तभी रोड का लेवल कर रहे रोलर ने मीरा देवी को कुचल दिया।
VIDEO : औरैया में सड़क दुर्घटना में रोलर से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत
