कुदरकोट क्षेत्र के गांव अचानकपुर में सोमवार को दोपहर बाद गेहूं के एक खेत में हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी से आग लग गई। ग्रामीणों ने जब आग की लपटें उठती देखीं, तो चीख-पुकार मची। सूचना पर दमकल व पुलिस टीम पहुंची। ग्रामीणों व दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 10 बीघा गेहूं की पकी खड़ी फसल जल गई। गांव बल्लपुर निवासी श्याम बिहारी दीक्षित के अचानकपुर गांव के पास 10 बीघा खेत हैं। इसे दिलीपपुर निवासी रजपाल कटौती पर लिए हैं। सोमवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे अचानक गेहूं के खेत में आग लग गई। तेज हवा के साथ लपटें फैल गईं। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल व पुलिस भी पहुंच गई।
VIDEO : हाईटेंशन लाइन से गिरी चिंगारी, 10 बीघा गेहूं की फसल जली
