औरैया जिले में हाइड्रा चालक दिलीप हत्याकांड में आरोपी प्रगति का प्रेमी अनुराग लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन है। वह महंगे कपड़े भी पहनता है। साथ ही सड़कों पर हाई स्पीड बाइकों की राइडिंग करने का भी शौक है। इसके अलावा फ्लाइट से यात्राएं भी कर चुका है। वह महंगी कारों से गांव आता था और लोगों पर रौब गाठता था।
ये शान शौकत की जिंदगी वह अपने दोस्तों की यारी और रिश्तेदारों के पैसे से पूरे कर रहा था। खास बात यह है कि अनुराग के पास खुद की एक बाइक भी नहीं है। सियापुर गांव निवासी अनुराग कई नामों से जाना जाता है। गांव में कोई उसे बबलू तो कोई मनोज के नाम से बुलाता है। झींझक में बीएससी की करने के बाद वह गांव में रहने लगा था।
सपनों को पूरा करने के लिए पाल रखी थी जिद
कुछ काम धंधा नहीं था। ऐसे में उसने ट्रैक्टर चलाना शुरू कर दिया, लेकिन उसके सपने उसकी औकात से बड़े थे। उन सपनों को पूरा करने के लिए उसने जिद पाल रखी थी। शौक व शान में कोई कमी न रहे। इसके लिए वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे लेता था और उन्हीं के पैसों से अपने अरमान पूरे करता था।