औरैया के विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत बूढ़ादाना में आरोग्यम शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शिविर का निरीक्षण किया।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केवल उपस्थिति का दिखावा न करें। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं की जानकारी लोगों को दें। साथ ही जरूरतमंदों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करें। इससे लोगों को तहसील या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए गए कि वह लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरत के अनुसार दवाएं उपलब्ध कराए। शिविर में जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी दी गई। पंचायत सचिव को इन दस्तावेजों के ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने शिविर में एक नवजात शिशु का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया। उन्होंने पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए। कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।