बिधूना में नशे में धुत डंपर चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ। बंथरा के पास डंपर ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। डंपर बिजली के तारों में फंस गया। चालक तारों में फंसे डंपर को लेकर भागता रहा।

कीरतपुर से भगत सिंह चौराहे तक का नुकसान हुआ। सीमेंट के 6 खंभे टूट गये जबकि लोहे के 7 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। रामलीला मैदान पर लगा ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसका तेल भी बह गया। इस बीच में लगे 3-4 अन्य ट्रांसफॉर्मर के भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। इस हादसे से आधे कस्बे की बिजली गुल हो गई।

जेई मोहित रस्तोगी के अनुसार कर्मचारियों को बुलाकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। रामलीला मैदान वाले ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत जारी है। कीरतपुर से भगतसिंह चौराहे तक के सभी ट्रांसफार्मर की जांच की जाएगी। देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है। पुलिस ने डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया है। डंपर के टायरों में अभी भी बिजली के तार फंसे हुए हैं।