औरैया के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक मंदबुद्धि युवक से जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की मां की शिकायत पर एसपी के आदेश से मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव ऊंचा की रहने वाली किशना बाल्मीकि ने बताया कि उनका बेटा राहुल कुमार जन्म से मंदबुद्धि है। उनके पति की मृत्यु के बाद गांव की कृषि भूमि गाटा संख्या 272 की विरासत उनके और उनके दोनों बेटों बृजेश और राहुल के नाम दर्ज हुई।
आरोप है कि पड़रिया ऊंचा के निवासी अलका दोहरे और उनके पति नितिन यादव ने राहुल को बहला-फुसलाकर उसकी जमीन का बैनामा करा लिया। इस काम में दो गवाह सुमेर सिंह और राजा बाबू का भी सहयोग रहा। आरोपियों ने राहुल को जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित की मां ने पहले अजीतमल कोतवाली में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिर एसपी औरैया से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।