मेरी मौत के जिम्मेदार राहुल और नारायण हैं… सुसाइड नोट में यह बात लिखकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने सोमवार को नरवल में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। एक पेज के सुसाइड नोट में युवक ने कंपनी के दो एएसएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जीआरपी ने सुसाइड नोट, मोबाइल व अन्य मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
नरवल थानाक्षेत्र के मुखनाही निवासी राजा सिंह का बेटा सम्राट सिंह (28) रमईपुर स्थित हिंदुजा फाइनेंस कंपनी में काम करता था। परिवार में मां रमा देवी, दो बहनें नेहा और कोमल है। नेहा की शादी हो चुकी है। परिजनों ने बताया कि कंपनी के एएसएम नारायण दत्त मिश्रा और राहुल गुप्ता ने बेटे सम्राट से पहले फर्जी आधार कार्ड के जरिए एक गाड़ी फाइनेंस करवा दी। फिर उसे प्रताड़ित करने लगे। इस वजह से वह गुमसुम रह रहा था। सोमवार सुबह वह रोज की तरह काम पर गया था। देर शाम जीआरपी कानपुर सेंट्रल के सिपाहियों ने उन्हें कॉल कर बेटे के यूपीएसआईडीसी रूमा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की सूचना दी। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। जीआरपी को सम्राट की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। इसमें उसने दो एएसएम को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए अपना दर्द बयां किया था। जीआरपी ने पोस्टमाॅर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।