शातिरों ने दादानगर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में स्टील प्लेट फंसाकर बैंक के रुपये हड़प लिए। लोगों ने एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की। रुपये तो नहीं निकले लेकिन खातों से कट गए। तीन खाता धारकों ने बैंक में शिकायत की। फुटेज देखे गए तो दो शातिर एटीएम के नीचे की सर्विस प्लेट खोलकर रुपये निकालते दिखे। इसके बाद मैनेजर ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एटीएम की जांच में निकली स्टील प्लेट
शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम की जांच कराई गई तो उसके मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर स्टील की प्लेट फंसी थी। शातिर ने इसे मशीन की सर्विस प्लेट खोलकर फंसाया था। आशंका है कि उसने सर्विस प्लेट की चाभी बनवा ली हो तभी इतनी आसानी से रुपये उसे खोलकर रुपये निकाल लेता है। गोविंदनगर अतिरिक्त इंस्पेक्टर अभय सिंह ने बताया कि मैनेजर ने शिकायत करने के साथ ही फुटेज उपलब्ध कराए हैं। शातिर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम की जांच कराई गई तो उसके मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर स्टील की प्लेट फंसी थी। शातिर ने इसे मशीन की सर्विस प्लेट खोलकर फंसाया था। आशंका है कि उसने सर्विस प्लेट की चाभी बनवा ली हो तभी इतनी आसानी से रुपये उसे खोलकर रुपये निकाल लेता है। गोविंदनगर अतिरिक्त इंस्पेक्टर अभय सिंह ने बताया कि मैनेजर ने शिकायत करने के साथ ही फुटेज उपलब्ध कराए हैं। शातिर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।