Tuesday, April 22, 2025

Kanpur: यूनियन बैंक के एटीएम में स्टील प्लेट फंसाकर शातिरों ने उड़ाए 50 हजार, रिपोर्ट दर्ज

यह भी पढ़े

शातिरों ने दादानगर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में स्टील प्लेट फंसाकर बैंक के रुपये हड़प लिए। लोगों ने एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की। रुपये तो नहीं निकले लेकिन खातों से कट गए। तीन खाता धारकों ने बैंक में शिकायत की। फुटेज देखे गए तो दो शातिर एटीएम के नीचे की सर्विस प्लेट खोलकर रुपये निकालते दिखे। इसके बाद मैनेजर ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गोविंदनगर थानाक्षेत्र के दादानगर इलाके में गोल्डी मसाले की फैक्टरी के परिसर में यूनियन बैंक की दादानगर शाखा है। बैंक में ही एटीएम भी लगा हुआ है। शाखा प्रबधंक सौरभ द्विवेदी ने बताया कि बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ की जानकारी तब हुई जब बैंक के तीन खाताधारकों ने पैसे निकले बिना खाते से कट जाने की शिकायत की। शिकायतों की जांच के लिए जब तीन अप्रैल को एटीएम के पुराने फुटेज चेक कराए गए। दिखा कि 29 मार्च सुबह 11:20 बजे एक खाताधारक एटीएम से रुपये निकालने आया। उसने प्रक्रिया भी पूरी की, लेकिन रुपये बाहर नहीं आए। बीस मिनट बाद 11:40 पर करीब 25 साल का संदिग्ध युवक आया। उसने पहले मशीन से पैसा निकालने की ड्रामा किया फिर नीचे बैठकर मशीन का सर्विस प्लेट खोली और उसमें पड़े रुपये निकाल ले गया जो कि पहले वाले खाताधारक के थे। 23 और 25 मार्च की फुटेज देखने पर भी ऐसा ही मामला सामने आया। मैनेजर ने बताया आशंका है कि ये शातिर एटीएम के आस-पास मंडराते हैं और किसी के रुपये निकाल कर जाने के बाद पैसे निकाल लेते हैं।
एटीएम की जांच में निकली स्टील प्लेट
शाखा प्रबंधक ने बताया कि एटीएम की जांच कराई गई तो उसके मशीन में रुपये निकलने वाली जगह पर स्टील की प्लेट फंसी थी। शातिर ने इसे मशीन की सर्विस प्लेट खोलकर फंसाया था। आशंका है कि उसने सर्विस प्लेट की चाभी बनवा ली हो तभी इतनी आसानी से रुपये उसे खोलकर रुपये निकाल लेता है। गोविंदनगर अतिरिक्त इंस्पेक्टर अभय सिंह ने बताया कि मैनेजर ने शिकायत करने के साथ ही फुटेज उपलब्ध कराए हैं। शातिर की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे

20:54