अजीतमल। टड़वा विकू स्थित एक मकान में फिटिंग के लिए ग्राइंडर चलाने के दौरान प्लंबर अनुभव को करंट लग गया। पास मौजूद लोग उसे सीएचसी ले गए। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अजीतमल कोतवाली के नगला सिमार निवासी अनुभव (32) प्लंबर का काम करता था। उसके पिता सत्यनारायण सड़क हादसे में दिव्यांग हो जाने से घर पर ही रहते हैं।छोटा भाई रिंकू बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। रविवार को अनुभव टड़वा विकू निवासी अखिलेश के घर पर काम करने गया था। ग्राइंडर से दीवार काटने के दौरान उसको करंट लग गया। इससे वह चीख के साथ जमीन पर गिर गया।
पास मौजूद मकान मालिक व अन्य लोग उसको सीएचसी अजीतमल ले गए। वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर अस्पताल पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने मकान मालिक व परिजन ने घटना की जानकारी ली। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजन की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।