Friday, November 22, 2024

खबरों का विस्तार 7 भारत न्यूज के साथ

यह भी पढ़े

लखनऊ- श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट ने लोगों से ठगी की,चैरिटी म्यूजिक कॉन्सर्ट कराने वाली कंपनी फरार,कल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना था कार्यक्रम,करोड़ों रुपए की ठगी करके कंपनी हुई फरार,बुक माय शो पर टिकट मिलना हुआ बंद,कंपनी का सभी डाटा ऑनलाइन दिखना हुआ बंद,टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, हिमेश रेशमिया को होना था शामिल,समीर शर्मा और विराज त्रिवेदी का फोन स्विच ऑफ,499 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक में टिकट बेचा था,इवेंट से 1 दिन पहले फरार हुआ कंपनी का मालिक।

लखनऊ- यूपी पुलिस में सभी तरह की छुट्टियों पर रोक,मेडिकल इमरजेंसी के अलावा सभी छुट्टियों पर रोक,फील्ड में तैनात पुलिस वालों को अब छुट्टी नहीं मिलेगी,अगले आदेश तक यूपी पुलिस में छुट्टियों पर रोक,उपचुनाव, नगर निकाय चुनाव को लेकर फैसला।

लखनऊ- सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की याचिका खारिज,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से भदौरिया की याचिका खारिज,गिरफ्तारी से स्टे के लिए याचिका दाखिल की गई थी,कोर्ट ने कहा एंटीसिपेटरी बेल दाखिल कर सकते हैं।

मैनपुरी- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का संबोधन,नेताजी जनता के लिए संघर्ष करते रहे – अखिलेश,‘देश के एकलौते नेता थे जिन्हें धरतीपुत्र कहा गया’,ये चुनाव बिना नेताजी के होने जा रहा है- अखिलेश,सबका लगाव नेताजी के साथ रहा है- अखिलेश यादव,यहां बहुत से बुजुर्ग नेताजी के साथ संघर्ष किए हैं- अखिलेश,यहां बहुत से लोगों ने नेताजी के साथ लाठी खाई- अखिलेश,लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है – अखिलेश यादव,हम नेताजी के विचार लेकर सबके पास जा रहे- अखिलेश,पूरे देश की नजर मैनपुरी के चुनाव पर है – अखिलेश,नेताजी ने मैनपुरी को पहचान दी- अखिलेश यादव,मैनपुरी ने नेताजी को नेताजी बनाया- अखिलेश यादव,एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देना है – अखिलेश।

मुरादाबाद- महिला प्रोफेसर की वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने छुपकर महिला की वीडियो बनाई थी, मझोला थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मुरादाबाद के केजी के कॉलेज का मामला.

हमीरपुर- हमीरपुर में अवैध मौरंग खनन पर कार्रवाई, खदानों पर 18 पोकलैंड मशीनें सीज की गईं, 48 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया, मौके पर 8 ट्रक को पुलिस ने सीज कर दिया, डीएम और एसपी ने फोर्स के साथ छापेमारी की, हमीरपुर में मौरंग के अवैध खनन की खबर दिखाई थी, BJP विधायक मनोज प्रजापति ने CM को पत्र लिखा था, हमीरपुर के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, अवैध खनन, अवैध परिवहन का आरोप लगाया था.

चन्दौली– डंपर और कार में जोरदार टक्कर, कार सवार 2 की मौत, चार घायल, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी, बिहार लौटते समय हुआ भीषण हादसा, सदर कोतवाली के नवीन मंडी की घटना.

सैफई- शिवपाल यादव ने बुलाई सैफई में अहम बैठक, जसवंतनगर,मैनपुरी के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, डिंपल यादव के चुनाव की रणनीति बनाएंगे शिवपाल, चुनाव प्रचार के लिए नेताओं,कार्यकर्ताओं को बुलाया, डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत के लिए लगे शिवपाल।

सीतापुर- बीजेपी विधायक मनीष रावत का कटा चालान,चौकी इंचार्ज पर विधायक हुए आग बबूला,विधायक ने यातायात नियमों का किया था उल्लंघन,विधायक ने CO से फ़ोन पर दारोगा की शिकायत की,सिधौली सीट से बीजेपी विधायक है मनीष रावत,कमलापुर थाना इलाके के मास्टबाग चौकी का मामला।

मुजफ्फरनगर- इलाहाबाद हाईकोर्ट से विक्रम सैनी को राहत,हाईकोर्ट ने नियमित तौर पर सैनी को जमानत दी,सजा पर रोक लगाने के मामले में सोमवार को सुनवाई,जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच का आदेश।

अमरोहा– नशे में शिक्षामित्र ने स्कूल में मचाया उत्पात, प्राथमिक विद्यालय में जमकर किया हंगामा, प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट,अभद्रता की, शिक्षामित्र ने बच्चों के सामने गाली-गलौज की, नशे की हालत में स्कूल की कुर्सियां तोड़ी, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र के खिलाफ दी तहरीर, गंगेश्वरी के प्राथमिक विद्यालय फरोटा का मामला.

मुरादाबाद-स्कूल में बच्चों से काम करवाने का मामला,बाल कल्याण समिति ने लिया मामले का संज्ञान,BSA से 25 तारीख तक मांगी पुरे मामले की रिपोर्ट,छात्राओं की बेरहमी से महिला टीचर ने पिटाई की थी,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,अमरपुर विद्यालय का बताया जा रहा वायरल वीडियो।

आगरा- नगर पंचायत चेयरमैन को दबंगई पड़ी भारी,चेयरमैन और EO की मारपीट का मामला,चेयरमैन के खिलाफ एक और केस हुआ दर्ज,सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज,पुलिस से अभद्रता करने का भी केस दर्ज,महिला कांस्टेबल से की थी मारपीट,अभद्रता,चेयरमैन का भाई और पुत्र भी केस में नामजद,चेयरमैन के भाई और पुत्र भी गिरफ्तार किए गए,फतेहाबाद नगर पंचायत का मामला।

बलिया- महिला PCS अधिकारी को धमकाने का मामला, डीएम पर मामले को दबाने का आरोप, मौजूद कुलसचिव से ही आख्या मांगी, कुलसचिव की मौजूदगी में धमकाया गया-अधिकारी, कार्यालय में महिला PCS अधिकारी से हुई अभद्रता, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का मामला.

बांदा- जनपद में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 105,स्वास्थ्य टीम को 6 घरों में मिला डेंगू का लार्वा,विभाग ने डेंगू का लार्वा मिलने पर थमाया नोटिस,स्वास्थ्य विभाग ने 24 लोगों को थमाया नोटिस,जिला मलेरिया अधिकारी पूजा अहिरवार ने जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर- उपचुनाव में पूर्व BJP विधायक का बयान,विक्रम का RLD प्रत्याशी मदन पर बयान,बाहुबली को हम बस में बैठा देंगे-विक्रम सैनी,‘बाहुबली मुंह लटकाता अपने घर चला जाएगा’,महिला से पिटकर जाएगा बाहुबली- विक्रम सैनी,बीजेपी के चुनाव कार्यालय पर दिया बयान।

मथुरा- मथुरा में मिली युवती की लाश की अबतक पहचान नहीं,सूटकेस में मिली लाश की अबतक पहचान नहीं,यमुना एक्सप्रेस-वे किनारे सूटकेस में लाश मिली थी,हत्या के बाद सूटकेस में लाश बंद की गई थी,युवती के बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं मिली,मथुरा में इस समय हत्या, लूट की कई घटनाएं,मथुरा में अपराध नियंत्रण नहीं कर पा रही पुलिस।

मेरठ- युवक को सऊदी भेजने के नाम पर ठगी,नकली ड्राइविंग लाइसेंस देकर युवक को सऊदी भेजा,एजेंड ने फर्जी लाइसेंस के नाम पर 1.5 लाख ठगे,पैसे मांगने पर एजेंड गोली मारने की दे रहा धमकी,चौकी इंचार्ज पर 30 हज़ार लेकर साठगांठ का आरोप,पीड़ित ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की,मेरठ थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र का मामला।

हाथरस- उपनिरीक्षक और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर,लापरवाही बरतने पर किया लाइन हाजिर,एसपी ने दोनों को किया लाइन हाजिर,एसपी देवेश कुमार पांडे ने किया था भ्रमण,SP की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप,मंडी समिति पर तैनात दारोगा,कांस्टेबल निलंबित।

कानपुर- दारोगा अनूप सिंह आत्महत्या का मामला,थाने में तैनात महिला सिपाही पर FIR दर्ज,महिला सिपाही को किया गया निलंबित,अनूप सिंह,महिला सिपाही के बीच था प्रेम-प्रसंग,महिला सिपाही पर ब्लैकमेल करने का आरोप,ब्लैकमेलिंग के चलते दारोगा ने की थी आत्महत्या,अनूप सिंह की पत्नी की तहरीर पर दर्ज़ हुई FIR।

इटावा- शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की,डिंपल यादव के चुनाव प्रचार के लिए बैठक की,एसएस मेमोरियल स्कूल में जुटे नेता, कार्यकर्ता,शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश,डिंपल यादव के लिए प्रचार करने के निर्देश दिए,शिवपाल ने डिंपल के पक्ष में मतदान की अपील की,कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार करें- शिवपाल,सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार करें- शिवपाल।

उन्नाव- कंपोजिट ग्रांट से अग्निशमन यंत्र रिफिल मामला,सीडीओ ने बीएसए को पत्र लिखकर सवाल किया,आप द्वारा मामले में क्या कार्रवाई की गई- CDO,अग्निशमन यंत्र रिफिल में ABSA ने खेल किया था,कार्रवाई की रिपोर्ट और तथ्यात्मक आख्या मांगी,बाजार से कई गुना अधिक दाम हुआ था भुगतान,सफीपुर एबीएसए के भ्रष्टाचार को छिपा रहे BSA।

मिर्जापुर- आवास पर मृत मिले बिजली विभाग के मुख्य अभियंता,सरकारी आवास पर आरबी कटियार मृत मिले,सरकारी आवास पर बंद कमरे में मिला शव,आरबी कटियार की हार्ट अटैक से मौत की आशंका,लखनऊ जिले के रहने वाले थे आरबी कटियार।

कानपुर- जुआरी संदीप पाल पर पुलिस का शिकंजा,बर्रा थाना में खोली गई संदीप की हिस्ट्रीशीट,संदीप पर जल्द होगी गैंगस्टर की कार्रवाई,संदीप जुआरी होने के साथ ही अपराधी भी है,पुलिस कमिश्नर ने दिए थे कार्रवाई के आदेश।

सैफई– सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर नमन किया,अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नमन किया।

देहरादून- 25 मेगावाट तक सौर ऊर्जा प्लांट नई स्कीम, प्लांट लगाने वालों को बड़ी राहत देने की तैयारी, स्टेट सोलर पॉलिसी 2022 लागू करने जा रही सरकार, सचिव ऊर्जा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने ड्राफ्ट जारी किया, स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत रोजगार मिलेगा, नई पॉलिसी में स्थानीय युवाओं को रोजगार की गारंटी

टिहरी गढ़वाल– टिहरी गढ़वाल में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने घायलों को किया सकुशल रेस्क्यू, कार सवार 3 लोग हादसे में हुआ गंभीर घायल, बद्रीनाथ जाते समय गूलर पुल के पास हादसा.

दिल्ली- यूनेस्को भारत अफ्रीका हैकाथॉन 2022 का आयोजन,22 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा कार्यक्रम,PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ का आगमन प्रस्तावित,प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर को PM पहुंचेंगे GBU,24 नवंबर को CM योगी पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेंगे,विदेश, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कार्यक्रम,41 देशों के छात्र-छात्राओं के आने की संभावना।

दिल्ली– उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा,कल दिल्ली आएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी,3.45 बजे CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे एयरपोर्ट,दिल्ली नगर निगम में चुनाव प्रचार करेंगे CM,सोमवार को वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे सीएम।

मुंबई– वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ अकाउंट की सालाना बैठक,वर्ल्ड कांग्रेस में गौतम अडानी मुख्य अतिथि,WCA अकाउंट से संबंधित सबसे बड़ा संगठन,अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का संबोधन।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे