जौनपुर: दिल्ली से वाराणसी जा रही महामना एक्सप्रेस से बाइक टकरा जाने से बाइक धूं-धूं कर जल गई। इस दौरान घटनास्थल पर ट्रेन करीब आधा घण्टा रुकी रही। सूचना पर पहुँचे जीआरपी सिपाहियों, ट्रेन चालक व ग्रामीणों के प्रयास से ट्रेन में फंसे बाइक को निकाला गया। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। घटना बक्शा थाना व स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पश्चिम बेलापार गांव के समीप शनिवार सुबह साढ़े सात बजे हुई। घटना के दौरान गेट नम्बर 17 सी पर एक युवक बाइक संख्या यूपी 72 ए ए 5897 से जबरन रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहा था। बाइक रेलवे लाइन के बीचोबीच जाकर बुरी तरह फंस गई। उसी दौरान दिल्ली से वाराणसी जा रही महामना एक्सप्रेस डाउन 22418 आ रही थी। ट्रेन को देख युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। ट्रेन में फंसी बाइक करीब सौ मीटर से अधिक घसीटते हुए एक इन्टर कालेज के पास रुकी। पेट्रोल के कारण बाइक जलकर राख हो गई। ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकते हुए घटना की जानकारी स्टेशन पर दी। थोड़ी ही देर में जीआरपी पुलिस टीम पहुँच गई। ट्रेन चालक, पुलिस टीम व ग्रामीणों के अथक प्रयास से ट्रेन में फसें बाइक को निकाला गया। बक्शा स्टेशन अधीक्षक के अनुसार ट्रेन करीब 40 मिनट बाद गंतब्य को रवाना हुई।