Friday, November 22, 2024

अवैध पार्किंग पर निगम ने की रोडवेज की आठ बसे जब्त -बार बार समझाने पर भी नहीं मान रहे थे रोडवेज अधिकारी

यह भी पढ़े

सहारनपुर। जीपीओ रोड पर बसों की अवैध पार्किंग करने पर नगर निगम ने बृस्पतिवार को रोडवेज की आठ बसों को जब्त कर लिया। बुधवार को निगम ने रोडवेज पर अवैध पार्किंग के लिए 17 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
स्मार्ट सिटी के तहत जीपीओ रोड पर नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसकी खुदाई कर मिट्टी सड़क किनारे डाली जा रही है। उधर रोडवेज बसे पिछले कुछ दिनों से जीपीओ रोड पर अवैध रुप से पार्क की जा रही है जिससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। नगरायुक्त, अपर नगरायुक्त तथा प्रवर्तन दल प्रभारी आर एम रोडवेज को इस स्थिति से अवगत कराते हुए पिछले एक सप्ताह में कई बार बात कर चुके है। निगम अधिकारियों का सुझाव था कि अतिरिक्त बसे वर्कशॉप में खड़ी करायी जाएं और आवश्यकतानुसार उन्हें बस स्टैंड पर लाया जाए ताकि जीपीओ रोड पर जाम लगने से लोगों को परेशानी न हो, लेकिन रोडवेज अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
जीपीओ रोड पर बसों की अवैध पार्किंग से लगते जाम और जनता को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने बुधवार को रोडवेज के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अवैध रुप से पार्क की गयी 17 रोडवेज बसों पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। लेकिन इससे भी रोडवेज अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी और आज फिर बसों को जीपीओ रोड पर पार्क किया गया। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के आदेश पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के साथ जीपीओ रोड पहुंचे और वहां अवैध रुप से पार्क की गयी आठ बसों को जब्त कर निगम के गैराज में खड़ा कर लिया।

सहारनपुर संवाददाता: मजरी दुबे

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे