Friday, November 22, 2024

मूलभूत सुविधाओं से अछूता है नारायणपुर वार्ड:न सड़क न जल निकासी, समस्याओं का लगा है अंबार, डेंगू के चलते वार्ड में नहीं किया गया छिड़काव

यह भी पढ़े

औरैया: भले ही क्लीन औरैया ग्रीन औरैया बनाए जाने को लेकर पालिका प्रशासन दावे कर रहा हो लेकिन हकीकत देखा जाए तो कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। वैसे तो हर वार्ड में कोई न कोई समस्या है लेकिन पालिका क्षेत्र के नारायणपुर वार्ड संख्या 7 के लोग मूलभूत सुविधाओं से अछूते नजर आ रहे हैं।यहां पर न तो जल निकासी की व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई समय से की जा रही है। कई बार सभासद से शिकायत किए जाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि नगर निकाय के चुनाव में वह इसका करारा जवाब देंगे।

लाखों खर्च फिर भी मूलभूत सुविधाओं की कमी-सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं लेकिन सरकार की मंशा पर पूरी तरह से विफल साबित होती जा रही है। नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझते नजर आ रहे हैं। वार्ड वासी रामचंद्र शर्मा का कहना है कि कई बार सभासद से कहने के बाद भी मोहल्ले में साफ सफाई नहीं हो रही है और आवारा जानवरों की समस्या बनी हुई है।राम नंदिनी का कहना है कि सफाई कर्मी महीने में दो या तीन बार आते हैं और नालियों की सफाई कर कचरा बाहर वही गली में डाल देते हैं। कचरे को हटाया नहीं जाता है जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मोहल्ले में दवाई का नहीं हुआ एक बार भी छिड़काव-मंजू का कहना है कि इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है। उसके बावजूद भी नगर पालिका ने एक भी बार मोहल्ले में छिड़काव नहीं किया गया है। जिसकी वजह से लोगों को बीमार होने का भय लग रहा है। गीता का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मोहल्ले में जब कभी सफाई की जाती है लेकिन सफाई करने के बाद उसका कचरा गलियों में ही रखा रह जाता है। जिसकी वजह से गलियों में गंदगी बनी रहती है।इस बारे में जब वार्ड की सभासद विनोद से बात की गई तो उनका कहना है कि नगर पालिका से पांच साल में सिर्फ दो ही सड़के बनवाई गई है वह भी अधूरी है। साफ सफाई के लिए ईओ से बोला गया है। जल्द ही मोहल्ले में साफ सफाई कराई जाएगी। नगर पालिका के द्वारा महीने में एक बार ही छिड़काव किया जाता है।

औरैया संवाददाता: शकील अहमद

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे