Thursday, March 13, 2025

आज की खबरो का विस्तार 7 भारत news ke साथ

यह भी पढ़े

➡लखनऊ- केशव प्रसाद मौर्य की शैक्षिक योग्यता का मामला, शैक्षिक योग्यता को लेकर दाखिल परिवाद खारिज, एसीजेएम कोर्ट ने पूर्व में खारिज कर दिया था, परिवाद खारिज के विरुद्ध याचिका पर सुनवाई, आज परिवाद के विरुद्ध दाखिल याचिका की खारिज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज खारिज किया.

➡लखनऊ- 3 पुलिस कमिश्नरेटों को लेकर शासनादेश जारी हुआ, आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 44 थाने होंगे, गाजियाबाद कमिश्नरेट में 23 थाने होंगे, प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में 41 थाने होंगे, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने जारी किया आदेश.

➡मैनपुरी- करहल विधान सभा के बरनाहल पहुंचे शिवपाल यादव, चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल सिंह यादव का बयान, नेताजी की बहू ही चुनाव लड़ रही हैं-शिवपाल यादव, हमारी भी बहू हैं, आप ही लोग जितांएंगे-शिवपाल यादव, अभी 6 महीने पहले मुझे ही जिताया-शिवपाल यादव, 92 हजार से वोटों से जिताया ये कम नहीं है-शिवपाल, इसके बाद शिवपाल ने रघुराज सिंह शाक्य को लेकर कहा, अबकी बार तो बहू के खिलाफ रघुराज सिंह लड़ रहा है, शिष्य हैं तो बहू के खिलाफ लड़ना ही नहीं चाहिए था-शिवपाल, अगर शिष्य थे तो हमारा साथ ही नहीं छोड़ना चाहिए था, शिष्य थे तो हमें बताकर जाना चाहिए था कि हम जा रहे हैं, हम कहते हैं कि शिष्य नहीं हो तुम तो चेला भी नहीं हो.

➡मेरठ- रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान, पूरे देश की नजर यूपी के उपचुनाव पर लगी है-जयंत, ‘खतौली, रामपुर, मैनपुरी के चुनाव पर लोगों की नजर’, हम सबका प्रयास है कि भाईचारे की जीत हो-जयंत, गन्ने का भाव अब तक घोषित नहीं किया गया-जयंत, बाहुबली,बाहरी शब्द को लेकर बोले जयंत चौधरी, यह सब पैंतरे होते हैं संकुचित विचार हैं-जयंत, विपक्षियों को दबाने की कोशिश कर रही सरकार-जयंत, हम उम्मीद करते हैं कि जनता संरक्षण देगी-जयंत, अखिलेश के खतौली उपचुनाव में प्रचार न करने पर बोले जयंत, मैं जातिवाद के फार्मूले पर विश्वास नहीं रखता-जयंत, खतौली के 22 गांवों का दौरा कर चुका हूं-जयंत चौधरी, अगले सप्ताह 70 गांव में जाऊंगा-जयंत चौधरी, नगर निकाय चुनाव को लेकर बोले जयंत चौधरी, लोक दल,सपा मिलकर रणनीति बनाएंगे-जयंत, समन्वय समिति पूरी चर्चा करके फैसला लेगी-जयंत.

➡बुलन्दशहर – बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम मरहूम के घर की कुर्की, हाजी अलीम के दो बेटे हत्या और हत्या के प्रयास के हैं केस, हाजी अलीम के बेटे असद और जैद पर हैं आरोप, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर हमले का आरोप, हाजी यूनुस के समर्थक की गोली लगने से हुई थी मौत, कई समर्थक गोली लगने से हुए थे घायल, असद और जैद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से हैं दूर, गिरफ्तारी पर दबाव बनाने के लिए कुर्की की कार्रवाई, सरायधारी स्थित हाजी अलीम मरहूम के घर कुर्की.

➡वाराणसी- वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सर्किट हाउस में गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन, निकाय चुनाव को लेकर वार्ड स्तरीय बैठक करेंगे, सर्किट हाउस में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे, उपचुनाव को लेकर बोले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बीजेपी का कमल खिला हुआ है और आगे भी खेलेगा, तीनों उपचुनाव इस बार भी जीतेंगे-केशव मौर्य, मायावती के ट्वीट को लेकर बोले डिप्टी सीएम, बहन जी कुछ न कुछ हमला बोलती रहती हैं-केशव.

➡रामपुर – ककरौआ में खिचड़ी पंचायत का आयोजन हुआ, पूर्व केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी हुए शामिल, अपने प्रत्याशी की जीत दिलाने की बात कही , सभी धर्मों के लोग इकट्ठा होते हैं-अब्बास नकवी, आज यहां सभी धर्म के लोग इक्कठे हुए हैं-नकवी, यहां भाजपा का कमल खिलेगा- अब्बास नकवी, लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए योगदान करें.

➡हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों एमबीबीएस छात्रा की मौत, हॉस्टल के कमरे में मिला छात्रा का शव, जीएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा थी, छात्रा की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप, कानपुर जिले की रहने वाली थी मृतक छात्रा, पिलखुवा क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡सम्भल- दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी पर युवती ने लिखाया था दुष्कर्म का मुकदमा, शादी का झांसा देकर युवती से करता था दुष्कर्म, शादी करने से इंकार पर युवती केस दर्ज कराया, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡बलिया- बीजेपी विधायक ने भारत समाचार का लिया संज्ञान, प्रधानमंत्री सड़क योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर लिया संज्ञान, BJP विधायक केतकी सिंह ने कहा जांच कराकर होगी कार्रवाई, जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है सरकार-बीजेपी विधायक, एक तरफ से सड़क बनी थी दूसरी तरफ से उखड़ गई थी, सहतवार बिनहा मार्ग से हड़िया खुर्द तक बन रही है सड़क.

➡मैनपुरी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, उपचुनाव में हमारी ऐतिहासिक जीत होगी-पाठक, जाति धर्म परिवारवाद से हटकर जनता वोट करेगी, सब बातें भूल कर मैनपुरी के सम्मान की रक्षा करें, 2 दिन से हम यहां हैं,वोट हमें मिल रहा है-पाठक.

➡देवरिया- मरीजों को लाने वाली एम्बुलेंस से ढोई जा रहीं दवाइयां, बड़े-बड़े गत्ते में भरकर ढ़ोई जा रही है दवाइयां, मेडिकल कॉलेज के स्टोर में पहुंचाई जा रही दवाइयां, मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पूरे मामले पर साधी चुप्पी, महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला.

➡बिजनौर- BBA के छात्र हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दोनों इनामी बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्यारोपी यश चौधरी और रोहन गिरफ्तार, छात्राओं के सामने बेज्जती को लेकर शामिक की हत्या, बिजनौर कोतवाली शहर के झालू रोड का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, लुटेरों के कब्जे से 7 मोबाइल फोन बरामद, एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद, अलग-अलग जनपदों में घटना को देते थे अंजाम, अकबरपुर के कटरिया याकूबपुर तिराहे से पकड़ा.

➡बाराबंकी- फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, घर के कमरे में करीब 50 वर्षीय का मिला शव, इसकी सूचना परिजनों ने सतरिख पुलिस को दिया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सतरिख थाना क्षेत्र के नेवली गांव का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- बाढ़ पीड़ित किसानों से पैसे मांग रहा लेखपाल, गिर चुके मकानों को दिलाने के नाम पर मांग रहा पैसे, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, बांसी के हल्का हयातनगर में तैनात है दिलीप चौरसिया.

➡इटावा- 22 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइन क्षेत्र के जालिम अड्डा की घटना.

➡गोरखपुर- CMO आशुतोष दुबे ने दिलाई शपथ, संविधान दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ, अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ, जनपद के सभी CHS और PHC पर दिलाई गई शपथ.

➡देहरादून- आईएसबीटी में आज किसानों की महापंचायत हुई, भारी तादाद में महापंचायत में कई किसान जुड़े, मांगों के पूरा न होने से नाराज किसानों की महापंचायत, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत भी शामिल हुए, हमें सभी फसलों पर एमएससी की गारंटी सरकार दे-किसान, मोदी सरकार ने वादाखिलाफी की है- नरेश टिकैत, आज किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर है- टिकैत.

➡उधम सिंह नगर- खटीमा में चल रहा अवैध मिट्टी खनन का खेल, सरकारी तालाब की खुदाई की आड़ में खेल, मिट्टी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, खटीमा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में मिट्टी खनन, जेसीबी के जरिए हो रहा अवैध मिट्टी खनन, खटीमा के खेतलसंडा खाम इलाके का मामला.

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, प्रधानमंत्री हमारी जांच जिंदगी भर करवाएंगे-केजरीवाललेकिन अब तक इन्हें कुछ नहीं मिला-केजरीवालपीएम ने निर्देश दिए थे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करोकुछ भी करके मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करो-केजरीवालआज हम गर्व के साथ कह सकते हैं हम कट्टर ईमानदार हैंप्रधानमंत्री जी से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर आए हैं.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट, भाजपा के नेताओं की मनोहर कहानियों का खुलासा, CBI की चार्जशीट ने ही खुलासा कर दिया-सिसोदिया, ये चाहे जितने झूठे आरोप लगा लें-मनीष सिसोदिया, जांच, हर फर्जी केस ईमानदारी का सबूत ही बनेंगे, भगवान हमारे साथ है सत्यमेव जयते-सिसोदिया.

➡दिल्ली- MCD चुनाव में टिकट के बदले कैश का मामला, मामले में एक आरोपी का फैसला कोर्ट में सुरक्षित, शिव शंकर पांडे की ज़ामनत पर फैसला सुरक्षित, राउज एवेन्यू कोर्ट सोमवार को फैसला सुनाएगा, ACB की तरफ से जमानत का विरोध किया गया, ACB ने कहा- जांच अभी शुरुआती दौर में है, ज़मानत दी जाती है तो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकता हैं.

➡दिल्ली- दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले का मामला, ED ने आबकारी नीति मामले में चार्जशीट दाखिल की, ED ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, ED ने कोर्ट को बताया की मामले में अभी जांच जारी है, चार्जशीट में दस्तावेजों की संख्या ज्यादा है-कोर्ट.

➡सोमनाथ- सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी को ललकारा, सीएम योगी ने आप पार्टी को नमूना कहा, केजरीवाल और संजय सिंह पर योगी का निशाना, नमूना आप आतंकवाद का पोषक– सीएम योगी, दिल्ली से आप का नमूना आया– सीएम योगी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार की हितैषी है आप- CM योगी, केजरीवाल और संजय का नाम लिए बिना आप पर हमला, इसके पहले यूपी विधानसभा में भी नमूना कहा था, अब गुजरात में भी योगी ने आप नेताओं को नमूना कहा.

➡अमरेली- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, कांग्रेस ने आस्थाओं के साथ खिलवाड़ किया-सीएम, पीएम के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं-सीएम, महापुरूषों का अपमान किया गया था-सीएम योगी।

 

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे