Tuesday, March 11, 2025

निर्वाचन अधिकारियों ने ‘ AAP ‘ पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई करने का दिया निर्देश!

यह भी पढ़े

दिल्ली : दिल्ली में नगर निगम चुनाव ( एमसीडी ) से एक दिन पहले , निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को पुलिस को आम आदमी पार्टी ( आप ) द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आदर्श आचार संहिता ( एमसीसी ) के कथित उल्लंघन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने और ” प्राथमिकी दर्ज ” करने का निर्देश दिया । आदर्श आचार संहिता का कथित उल्लंघन शुक्रवार को कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित ‘ दिल्ली की योगशाला : योग प्रशिक्षकों को सम्मान राशि का वितरण ‘ कार्यक्रम में हुआ । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे । नयी दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ( डीईओ ) की यह कार्रवाई भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा शुक्रवार को केजरीवाल पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाने और राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराने के बाद आई है । शिकायत के बाद , राज्य निर्वाचन आयोग ने नयी दिल्ली जिले के डीईओ को पत्र लिखा था , जिसमें कहा गया था कि इस घटना को आयोग के संज्ञान में लाया गया है । नयी दिल्ली जिला निर्वाचन प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को बताया कि लगभग 150 लोगों की सभा के आयोजन के लिए उचित अनुमति ली गई थी । ‘ आप ‘ ने कार्यक्रम का आयोजन किया और कई योग प्रशिक्षकों को चेक वितरित किए गए । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उपस्थित थे । उन्होंने कहा , “ इसमें उल्लंघन पाया गया है और कार्रवाई की रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपी गई । पुलिस अधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया । ” नयी दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा भेजे गए तीन दिसंबर के पत्र के अनुसार , डीईओ ने “ आप द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने और तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है । ‘ आप ‘ या दिल्ली सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है ।

सम्वाददाता विदिता रॉय

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे