Wednesday, March 12, 2025

Viral : सजा – धजा डॉग बन रहा शादी की शान , दुल्हनिया लेने पहुंच रहा बाइक पर !

यह भी पढ़े

नई दिल्ली : कहते हैं जानवरों में केवल डॉग ही अपने मालिक से खास लगाव नहीं रखता बल्कि मालिक भी अपने पेट पर जान लुटाता है . पेट डॉग को लोग घर में छोटे बच्चे की तरह पालते हैं . घर के सोफे पर उधम मचाने से लेकर बेड पर साथ सोने तक पेट डॉग को सारी सहूलियतें मिलती हैं . कई ऐसे किस्से भी सामने आते हैं जहां पेट डॉग की बर्थडे पार्टी तक आलीशान होटल में सजाई जाती है . यानि पेट डॉग से इंसान के प्यार की कोई सीमा नहीं हो सकती . लेकिन क्या आप मान सकते हैं कोई शख्स अपने पेट डॉग से इस हद तक प्यार करे कि अपनी शादी पर तक डॉग को दूल्हा बना कर ले आए . सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है . लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है . जिसे देख आप भी सर पकड़ने को मजबूर होने वाले हैं .सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो कुछ ही दिनों पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है . इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं . वीडियो में एक शादी का नजारा दिख रहा है . जहां बाइक पर सवार दूल्हे से ज्यादा दूल्हे का पेट डॉग सबका ध्यान खींच रहा है . बाइक पर सवार दूल्हा अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचा है . लेकिन शायद ही ऐसा पहले किसी ने किया होगा . दूल्हा बाइक पर अपने पेट डॉग को भी साथ लाया है . यहां तक कि पेट डॉग भी शादी के कपड़ों में दिख रहा है . एक पल के लिए लगता है मानो डॉग ही दूल्हा बन कर पहुंचा हो . सोशल मीडिया यूजर्स फुले नहीं समा रहे दरअसल सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं . खास कर इन दिनों दूल्हा- दुल्हन और शादी के वीडियो खूब ट्रेंड में रहते हैं . वायरल हो रहे वीडियो में पेट डॉग के लिए उसके ऑनर का प्यार हर किसी का दिल जीत रहा है . सोशल मीडिया यूजर्स डॉग की ऑनर फैमिली की तारीफों के पुल बांध रहे हैं .

सम्वाददाता विदिता रॉय

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे