अयोध्या।आक्रोशित वकीलों ने कचहरी के पास किया मार्ग जाम पुलिस के खिलाफ कर रहे नारेबाजी, एसएचओ रौनाही संतोष सिंह पर तीन वकीलों की पिटाई का आरोप, आक्रोशित वकीलों ने थोड़ी देर में थाना रौनाही कूच करने का किया ऐलान, एसएचओ रौनाही संतोष सिंह को सस्पेंड करने की मांग, भूमि विवाद में तीनों वकील गए थे थाना रौनाही। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात।पुलिस प्रशासन वकीलों को समझाने मे ऐडी चोटी का लगा रहे जोर वकीलो ने एस एच ओ रौनाही को निलंबित करने की कर रहे मांग कार्य बहिष्कार कर कचेहरी मे खाली पडी कुर्सियां कचेहरी के बाहर कर रहे रोड जाम भारी पुलिस बल तैनात।