बिधूना (औरैया)। बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।आरोपियों ने गांजे की खेप ट्रकों के जरिए ओडिशा से आने की बात कबूली है। बताया कि वह लोग कार से औरैया व आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।
Auraiya News: कार समेत पकड़े दो तस्कर, 20 लाख का गांजा बरामद


