बिधूना (औरैया)। बिधूना पुलिस व स्वॉट टीम ने गुरुवार देर रात कार सवार दो तस्कर लोकेश कुमार व अतुल तिवारी पकड़ा हैं। दोनों के कब्जे से 20 लाख की कीमत का 41 किलोग्राम गांजा बरामद किया।आरोपियों ने गांजे की खेप ट्रकों के जरिए ओडिशा से आने की बात कबूली है। बताया कि वह लोग कार से औरैया व आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।अछल्दा मार्ग पर रात 8:20 बजे सराय प्रथम गांव के आगे पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक कार ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो कार सड़क किनारे कीचड़ में फंस गई। पुलिस ने कार में बैठे दो लोगों को दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें प्लास्टिक की बोरियों में भरा 41 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस के अनुसार गांजे की कीमत 20 लाख रुपये है। तस्कर कार से गांजा सप्लाई करने कन्नौज जा रहे थे। पुलिस ने तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने कोतवाली में तस्करों का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि कार से लोकेश कुमार पांडे निवासी पढ़ीन दरवाजा थाना औरैया व अतुल तिवारी निवासी आवास विकास काॅलोनी औरैया को पकड़ा गया है। उनके पास से 29 बंडल व 10 पन्नियों में 41 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया। तीन मोबाइल व कार बरामद की गई है।


