Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: परचून की दुकान से दो लाख व सामान चोरी

यह भी पढ़े

बिधूना। कीरतपुर गांव में पड़ोसी के दोमंजिला भवन से चढ़कर चोरों ने बगल के मकान में परचून की दुकान पर धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान में रखी दो लाख की नकदी व अन्य सामान समेट लिया।इसके बाद चोर मकान के पीछे दीवार से साड़ी के सहारे उतरकर भाग गए। पीड़ित परिवार बच्चों के साथ सोता रहा। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में मुंह बांधकर दो चोर अंदर जाते दिख रहे हैं।गांव कीरतपुर में बेला मार्ग पर श्रीनिवास पोरवाल की थोक व फुटकर सामान की परचून की दुकान है। शाम को दुकान बंद कर वह मकान की दूसरी मंजिल पर चले गए। रात में पत्नी शिखा व तीन बच्चों के साथ सो गए।

वह सुबह 5ः30 बजे उठे तो मकान के ऊपर जाली वाला गेट खुला पड़ा था। सीढि़यों का गेट खुला देख वह दुकान में गए तो सामान बिखरा पड़ा मिला। गोलक में रखे दो लाख रुपये गायब थे। दुकान से करीब 50 हजार सामान भी गायब मिला।

दुकानदार ने बताया कि जब उसने बाहर निकलकर देखा तो साड़ी के सहारे चोरों के उतरने के निशान मिले और साड़ी पीछे लटकती मिली। चौकी बदनपुर पुलिस व कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच की। कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

शिक्षक के घर हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा
बिधूना। पिछले दिनों कस्बे में शिक्षक के मकान में धावा बोलकर चोरों ने 8.40 लाख रुपये व सोने के बिस्किट चोरी कर लिए थे। इस घटना का अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। इसके अलावा कस्बे के अस्पताल के पास से पिछले दिनों एक बाइक चोरी हुई थी। पुलिस का दावा है कि जांच की जा रही है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे