Monsoon IN UP: यूपी में अच्छे मानसून के बीच शनिवार के दिन ज्यादातर जिलों में गर्मी और उमस रही। रविवार को कई जिलों में बारिश की संभावना जरूर प्रकट की गई है।
बीते एक सप्ताह से बारिश के चलते सुहाना हुआ मौसम शनिवार को बदल गया। तेज धूप खिलने से उमस ने परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड से सटे इलाकाें में रविवार को भारी बारिश के आसार हैं। तराई क्षेत्र में भी अच्छी बारिश हो सकती है। शेष हिस्सों में रविवार को भी मौसम शनिवार जैसा ही रहने का अनुमान है।


