Sunday, December 14, 2025

भारी बारिश के बीच Jammu Kashmir में Advisory जारी, अब 24 घंटे…

यह भी पढ़े

पुंछ: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम के चलते एडवाइजरी जारी हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. परवेज अहमद खान ने सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश जिले में जनस्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।

CMO कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है :

  • जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान 24×7 (दिन-रात) खुले रहेंगे ताकि किसी भी चिकित्सा आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
  • जिला अस्पताल पुंछ के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और मेंढर, सुरनकोट एवं मंडी के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों को अपने-अपने क्षेत्रों में चिकित्सा एवं पैरा-मेडिकल स्टाफ की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • सभी एंबुलेंस पूरी तरह से तैयार हालत में रखी जाएंगी ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सेवा दे सकें।
  • इस अवधि के दौरान किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी।
  • सभी स्वास्थ्य संस्थान, यहां तक कि उप-स्वास्थ्य केंद्र (AAM) स्तर तक, आम जनता को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
  • कोई भी कर्मचारी यदि अपनी ड्यूटी में लापरवाह या अनुपस्थित पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे