Sunday, December 14, 2025

‘इकरा हसन से निकाह करूंगा’ बोलने वाला योगेंद्र राणा फरार, मोबाइल स्विच ऑफ; पुलिस का सर्च ऑपरेशन तेज

यह भी पढ़े

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी की चर्चित सांसद इकरा हसन को लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र राणा की आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। योगेंद्र राणा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उन्होंने इकरा हसन से निकाह (शादी) की इच्छा जताई थी। इसके अलावा उन्होंने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी विवादित टिप्पणी की। इस वीडियो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया।

शिकायत के बाद मामला दर्ज
वीडियो वायरल होते ही मुरादाबाद की एक महिला सुनीता ने कटघर थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इस तरह की सार्वजनिक और आपत्तिजनक टिप्पणी किसी महिला की इज्जत के खिलाफ है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने ठाकुर योगेंद्र राणा के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67, 79 और आईपीसी की धारा 354(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

आरोपी फरार, पुलिस कर रही तलाश
मामला दर्ज होने के बाद से ही ठाकुर योगेंद्र राणा पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। उनका मोबाइल भी बंद है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में छापेमारी कर उनकी तलाश तेज कर दी है। मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि योगेंद्र राणा की गिरफ्तारी के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

सपा नेताओं का विरोध और सख्त कार्रवाई की मांग
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी के कई नेता और विधायक इस घटना पर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि ऐसे बयान समाज में नफरत फैलाते हैं और महिलाओं के सम्मान पर हमला है। उन्होंने योगेंद्र राणा को ‘लुच्चा-लफंगा’ बताया और कहा कि ऐसे लोगों की जगह जेल में होनी चाहिए। नवाब इकबाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे