लखनऊ। राजधानी में शहर से लेकर गांव तक बीते बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। कहीं पर यह बिजली भूमिगत केबल में फॉल्ट और कहीं पर इंसुलेटर के दगने के कारण गुल हुई है। हालाकि, पूरी रात अभियंता और कर्मचारी बंद बिजली को चालू करने के लिए जूझते रहे। सबसे ज्यादा नादरगंज और मलिहाबाद के इलाकों में उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है।
उपकेंद्र अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की 33 केवी लाइन पीजीआई में ब्रेकडाउन होने पर अल्टरनेटिव सोर्स 33 केवी नादरगंज से विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। मगर कुछ देर तक उपभोक्ताओं को बिजली संकट से रूबरू होना पड़ा।विद्युत उपकेंद्र उतरेटिया न्यू की 33 केवी लाइन नादरगंज ब्रेकडाउन में आ गई है। पेट्रोलिंग का कार्य कराया जा रहा है।
अल्टरनेटिव सोर्स 33 केवी एसजीपीजीआई से विद्युत आपूर्ति सामान्य कर दी गई। इसी उपकेंद्र से नीलमथा सहित आसपास की बिजली बंद है।
उतरेटिया ओल्ड विद्युत उपकेंद्र के बलदेव विहार की बिजली बंद हुई।
गोमती नगर से राजाजीपुरम तक आवाजाही
बारिश के कारण गोमती नगर से राजाजीपुरम तक और हजरतगंज से ठाकुरगंज तक शुक्रवार सुबह कई राउंड उपभोक्ताओं को बिजली की आवाजाही का संकट झेलना पड़ा। उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि पेटी फ्यूज जलने और इंसुलेटर दगने के कारण बिजली आपूर्ति में ज्यादा बाधा आ रही है।


