राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन से एनईआर की ओर जाने के लिए बना कैबवे की सड़क बारिश से जर्जर हो चुकी है। यहां गड्ढों में जलभराव से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग कर्मी इस सड़क का अलग-अलग वाहनों से अलग-अलग शुल्क वसूल रहे हैं। जबकि, यह शुल्क सड़क को दुरुस्त और रास्ते को सुविधाजनक बनाने के लिए लिया जा रहा है। रास्ते की हकीकत अलग ही तस्वीर बयां कर रही है। इस 500 मीटर की सड़क में हजारों गड्ढे हैं। वहीं इस रास्ते से गुजरने वालों वाहनों की संख्या भी हजारों की तदाद में है।
चारबाग रेलवे स्टेशन से एनईआर का कैब-वे मार्ग बारिश से हुआ जर्जर, 500 मीटर में सैकड़ों गड्ढे


