बिहार : इस समय एक बड़ी खबर बिहार से सामने आई है । जहां सत्ता में काबिज जनता दल यूनाइटेड के विधायक के बेटे ने चार लोगों को गोली मार दी है । इस घटना से सनसनी फैल गई है । घायलों में से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । जबकि घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और हायर सेंटर रेफर किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बिहार के भागलपुर जिले की है । जहां के जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर चार लोगों को गोली मारने का आरोप लगा है । लोगों का आरोप है कि जमीन विवाद में ये गोली चलाई गई । इसमें 4 घायल हैं । सभी की हालत गंभीर है । घायलों ने बताया कि 10-15 दिनों से धमकियां मिल रही थी । लोगों ने कहा कि गोपाल मंडल हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं । हमने विरोध किया तो उनके बेटे ने गोली मार दी । 19 कट्ठा जमीन पर कब्जे की कोशिश घटना भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में मुसहरी के पास की है । बताया जा रहा है कि 19 कट्ठा के प्लॉट पर अवैध कब्जे को लेकर गोली चलाई गई । घायलों में जमीन मालिक लाल बहादुर सिंह , उनकी पत्नी माधुरी , उनका बेटा वीर बहादुर और बेटे का दोस्त शरद उर्फ रवि शामिल है । सभी को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया । शरद उर्फ रवि को मुंह में गोली मारी गई , जिससे उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है । जख्मी ने विधायक के बेटे का नाम बताया जख्मी लाल बहादुर सिंह ने कहा कि विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष उर्फ टिंकू के अलावा दिलीप मंडल , धनंजय यादव और अन्य 20-25 लोगों ने गोलियां चलाई । गोपाल मंडल के एक अन्य बेटे तरुण ने उनके बेटे वीर बहादुर को कॉल कर रहा था , जमीन से नहीं हटने पर मारपीट की बात कही थी । बता दें कि गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से विधायक है । इससे पहले भी उनपर जमीन कब्जाने के आरोप लगे हैं । पहले भी कई बार विवादों में आ चुके हैं गोपाल मंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल पहले भी कई बार सुर्खियों आ चुके हैं । राजधानी ट्रेन में अर्धनग्न अवस्था में घुमने के साथ – साथ भोजपुरी गानों पर उनके बार डांसरों के साथ थिरकने का कई वीडियो पहले वायरल हो चुका है । भागलपुर के साथ साथ पड़ोसी जिला बांका में जाकर जमीन कब्जाने के मामले भी सामने आए हैं । एसपी बोले- जांच जारी , विधायक ने बेटे का किया बचाव घटना को लेकर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बरारी में गोली चली है । घायलों का बयान दर्ज कर , उसी आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । दूसरी ओर मामले में विधायक गोपाल मंडल ने बताया कि घटना में मेरा बेटा शामिल नहीं है , मारपीट की घटना होने लगी तो वह सिर्फ देखने के लिए वहां पहुंचा था । मेरा बेटा घटना में शामिल नहीं है ।
सम्वाददाता रंजीत राणा