अजीतमल (औरैया)। अयाना क्षेत्र में तैनात पीआरवी कर्मियों का रुपयों के लेनदेन को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।मामले में एसपी ने दो आरक्षियों चंद्रसेन व संजय सिंह को निलंबित कर दिया। जबकि चालक होमगार्ड ब्रजेश पर कार्रवाई के लिए विभाग को जानकारी दी गई है। हालांकि इस वायरल वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करती है।
थाना अयाना में तैनात पीआरवी 5367 के पुलिस कर्मी का मंगलवार को 27 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो मुरादगंज हाईवे के सर्विस रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में ट्रैक्टर चालक सड़क पर खड़े पुलिस कर्मी के वाहन को देखकर रुकता है। लकड़ी लेकर जा रहा चालक नीचे उतरकर पीआरवी कर्मी को कुछ देकर चला जाता है।वहीं, सामने से आ रही एक कार में बैठे कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर रुपये के लेनदेन की बात कहकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामले का एसपी अभिजीत आर शंकर ने संज्ञान लिया
। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में रुपये लेनदेन की बात की पुष्टि होने पर गाड़ी में तैनात आरक्षी चंद्रसेन व संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए। वहीं पीआरवी चालक होमगार्ड ब्रजेश पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को जानकारी दी गई है।


