Sunday, December 14, 2025

Auraiya News: दूसरे दिन भी ड्रोन की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत

यह भी पढ़े

अजीतमल/बिधूना। दूसरे दिन भी ड्रोन उड़ने की अफवाह से ग्रामीणों में दहशत रही। इस बार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांवों में आसमान में ड्रोन उड़ता देख गांव के लोग एकत्र हो गए।जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया। उधर, बिधूना सीओ ने बेला थाने में लोगों के साथ बैठक कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।
बेला के गांव झबरा सहित अन्य गांवों में मंगलवार रात 10 बजे चार ड्रोन उड़ने की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सास ली थी। बुधवार देर रात अजीतमल कोतवाली के मुरादगंज व भीखेपुर के बीच गांव बिलावा के लोगों को ड्रोन उड़ता देखा गया।

सीओ अजीतमल एपपी सिंह ने बताया कि रात में अफवाह फैली थी। आसमान में हवाई जहाज इधर से उधर निकलते रहे। उन्हीं की लाइट लोगों को दिखाई दी थी। ड्रोन कैमरे की बात गलत है।

वहीं बिधूना सीओ पी पुनीत मिश्रा गुरुवार को बेला थाने पहुंचे। उन्होंने आसपास गांव के प्रधान व ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अफवाहों पर ध्यान ने दें। अगर कहीं भी ड्रोन की गतिविधि हो ते पुलिस को सूचना दें।

इस दौरान ट्रेनी सीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष बेला उपेंद्र कुमार, बेला प्रधान राकेश सिंह चौहान, आसिफ अली, देवेंद्र यादव, सचिन स्वर्णकार, शीलू मौजूद रहे।

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे