Friday, November 22, 2024

जाकिर हसन का शतक, लेकिन अक्षर पटेल के करिश्मे से भारत जीत से केवल 4 विकेट दूर

यह भी पढ़े

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा पहला वनडे मुकाबला जारी है. जाकिर हसन के शतक के दम पर बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 272 रन बना लिये हैं. भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथे दिन छह विकेट चटकाये. बांग्लादेश को जीत के लिए अब 241 रनों की दरकार है. शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए चार और विकेट चटकाने होंगे. अक्षर पटेल ने तीन विकेट हासिल किये. आज के लिए हम विदा लेते हैं. रविवार को आखिरी दिन का खेल शुरू होने से पहले हम अपसे फिर जुड़ेंगे. जब तक के लिए दीजिए इजाजत

बांग्लादेश को जीत लिए 241 रनों की जरूरत

सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ही शतक जमाया लेकिन अक्षर पटेल की अगुवाई में स्पिनरों ने भारत को अच्छी वापसी दिलायी, जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां जीत दर्ज करने के करीब पहुंच गया. बांग्लादेश ने 513 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 272 रन बनाये. वह लक्ष्य से अभी 241 रन दूर है. भारत को दो मैचों की श्रृंखला में बढ़त हासिल करने के लिए पांचवें और आखिरी दिन केवल चार विकेट निकालने होंगे|

- Advertisement -
Ads

ट्रेंडिंग न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisement

अन्य खबरे